ETV Bharat / state

बाल आश्रम सुजानपुर से भागे दो बच्चे दिल्ली से बरामद, दो अभी तक लापता

06 जून 2019 की रात को बाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चे दीवार फांद कर भागने मे कामयाब हुए थे. बाल आश्रम अधीक्षक की शिकायत पर 10 जून को सुजानपुर में केस दर्ज हुआ था.

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:35 PM IST

बाल आश्रम सुजानपुर से भागे दो बच्चे दिल्ली से बरामद

हमीरपुरः जिला पुलिस हमीरपुर ने सुजानपुर बाल आश्रम से 10 जून की रात को भागे 4 बच्चों में से दो बच्चों को दिल्ली में रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है, जबकि अन्य दो बच्चों की तलाश में जिला पुलिस जुटी हुई है.

बता दें कि लापता बच्चों की तलाश के लिए जिला पुलिस ने चार टीमें गठित की थी जो प्रदेश से बाहरी राज्यों में लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी थी. लगभग 8 दिन बाद पुलिस को 2 बच्चों को तलाशने में सफलता मिल गई है.

जानकारी के अनुसार 06 जून 2019 की रात को बाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चे दीवार फांद कर भागने मे कामयाब हुए थे. बाल आश्रम अधीक्षक की शिकायत पर 10 जून को सुजानपुर में केस दर्ज हुआ था. इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन के निर्देश पर पूरे जिला में तथा आसपास के जिलों में नाकाबन्दी करवाई गई, परन्तु भागे हुये बच्चों का कोई पता न चल सका.

इसके बाद जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने पड़ोसी जिलों और दिल्ली के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया और रेलवे विभाग को भी भागे हुये बच्चों महिन्द्र सिह निवासी बैजनाथ, विक्रान्त, जगजीत और अशोक कुमार के फोटो भेजे. वहीं 11 जून को पुलिस ने चाईल्ड हेल्प लाईन की सहायता से भागे हुये बच्चों महिन्द्र तथा विक्रान्त को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ने मे सफलता हासिल.वहीं जगजीत और अशोक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि 2 बच्चों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस विभाग रेलवे विभाग से सम्पर्क मे है. बरामद किए गए बच्चों को दिल्ली से सुजानपुर लाया जा रहा है. अन्य दो लापता बच्चों की तलाश भी जल्द ही कर ली जाएगी.

हमीरपुरः जिला पुलिस हमीरपुर ने सुजानपुर बाल आश्रम से 10 जून की रात को भागे 4 बच्चों में से दो बच्चों को दिल्ली में रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है, जबकि अन्य दो बच्चों की तलाश में जिला पुलिस जुटी हुई है.

बता दें कि लापता बच्चों की तलाश के लिए जिला पुलिस ने चार टीमें गठित की थी जो प्रदेश से बाहरी राज्यों में लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी थी. लगभग 8 दिन बाद पुलिस को 2 बच्चों को तलाशने में सफलता मिल गई है.

जानकारी के अनुसार 06 जून 2019 की रात को बाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चे दीवार फांद कर भागने मे कामयाब हुए थे. बाल आश्रम अधीक्षक की शिकायत पर 10 जून को सुजानपुर में केस दर्ज हुआ था. इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन के निर्देश पर पूरे जिला में तथा आसपास के जिलों में नाकाबन्दी करवाई गई, परन्तु भागे हुये बच्चों का कोई पता न चल सका.

इसके बाद जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने पड़ोसी जिलों और दिल्ली के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया और रेलवे विभाग को भी भागे हुये बच्चों महिन्द्र सिह निवासी बैजनाथ, विक्रान्त, जगजीत और अशोक कुमार के फोटो भेजे. वहीं 11 जून को पुलिस ने चाईल्ड हेल्प लाईन की सहायता से भागे हुये बच्चों महिन्द्र तथा विक्रान्त को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ने मे सफलता हासिल.वहीं जगजीत और अशोक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि 2 बच्चों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस विभाग रेलवे विभाग से सम्पर्क मे है. बरामद किए गए बच्चों को दिल्ली से सुजानपुर लाया जा रहा है. अन्य दो लापता बच्चों की तलाश भी जल्द ही कर ली जाएगी.

Intro:बाल आश्रम सुजानपुर से भागे दो बच्चे दिल्ली में बरामद, दो अभी तक लापता
हमीरपुर.
जिला पुलिस हमीरपुर ने सुजानपुर बाल आश्रम से 10 जून की रात को भागे 4 बच्चों में से दो बच्चों को दिल्ली में रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है, जबकि अन्य दो बच्चों की तलाश में जिला पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही इन बच्चों को भी तलाश कर ली जाएगी. बता दें कि लापता बच्चों की तलाश के लिए जिला पुलिस ने चार टीमें गठित की थी जो प्रदेश से बाहरी राज्यों में लगातार सर्च ऑपरेशन में लगी थी. लगभग 8 दिन बाद पुलिस को 2 बच्चों को तलाशने में सफलता मिल गई है.






Body:जानकारी के अनुसार 06-2019 की रात्री को वाल आश्रम सुजानपुर से चार बच्चे रात्री के समय आश्रम की दीवार फांद कर भागने मे कामयाव हुये थे । जिस पर वाल आश्रम अधीक्षक की शिकायत पर दिनांक 10-06-2019 को मुकदमा पंजीकृत थाना सुजानपुर हुआ । इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर के निर्देश पर पूरे जिला मे तथा आसपाल के जिलो मे नाकावन्दी करवाई गयी परन्तु भागे हुये बच्चों का कोई पता न चल सका । जिस पर  दिनांक 11-06-2019 को जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने स्वयं वाल आश्रम का रुख किया और औचक निरीक्षण करने के वाद थाना प्रभारी सुजानपुर को आदेश दिये कि तुरन्त ही एक टीम दिल्ली ,एक टीम जिला कांगडा एक टीम जिला ऊना , हमीरपुर, वद्दी वगैरह  के लिये रवाना  करे जिस पर टीमे रवाना करी गयी तथा रेलवे बिभाग से वजरिया दूरभाष तथा ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क करके भागे हुये बच्चों महिन्द्र सिह निवासी वैजनाथ . विक्रान्त . जगजीत तथा अशोक कुम्रार के फोटो भेजे जो दिनांक 11-06-2019 को पुलिस ने चाईल्ड हैल्प लाईन की सहायता से भागे हुये बच्चों महिन्द्र तथा विक्रान्त को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकडने मे सफलता हासिल की और दो फरार वाल आवासी जगजीत व अशोक की दिल्ली मे तलाश की गई, परन्तु उनका अभी तक कोई सुराग न लगा है।

 


Conclusion:एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि 2 बच्चों को बरामद कर लिया गया है पुलिस बिभाग रेलवे विभाग से सम्पर्क मे है। बरामद किए गए बच्चों को दिल्ली से सुजानपुर लाया जा रहा है। अन्य दो लापता बच्चों की तलाश भी जल्द ही कर ली जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.