हमीरपुर: जिला हमीरपुर के स्वाहलवा गांव की 14 वर्षीय बच्ची शनिवार सुबह 5:30 बजे अचानक संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गयी है. परिवार ने बच्ची के गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है.
जानकारी के अनुसार लापता नैंसी डीएवी पब्लिक स्कूल टौणी देवी की आठवीं कक्षा की छात्रा है. शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे नैंसी घर से बाहर निकली, काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो इस बात की सूचना छोटी बहन ने परिवार के सदस्यों को दी.
पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों ने सभी संदिग्ध स्थानों की तलाशी ले ली है लेकिन लापता बच्ची का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि बच्ची को टौणी देवी अस्पताल के पास और ठाना दरोगन के पास देखा गया था, लेकिन इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
डीएवी पब्लिक स्कूल टौणी देवी कमेटी प्रधान कर्नल चेत राम ने कहा किबच्ची की तलाश में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. इस बारे में वह स्वयं एसपी हमीरपुर से बात कर रहे हैं ताकि बच्ची की तलाश में अधिक पुलिस फोर्स लगाई जा सके.
वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस को परिजनों की तरफ से सूचना मिली है. पुलिस छात्रा की तलाश में अपना हरसंभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी, चंबा में बांटा हलवा