हमीरपुर: कोरोना के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 8 ग्राम पंचायतों के 10 वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के 1 वार्ड में पिछले कुछ समय से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8, हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत काले अंब के वार्ड नंबर 1 व 2 गांव भारीं, ग्राम पंचायत कक्कड़ के वार्ड नंबर-3 गांव कक्कड़, ग्राम पंचायत भेरडा के वार्ड नंबर 5 गांव घोड़लंबर, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत पपलाह के वार्ड नंबर 5 गांव कोट रसेदवां, ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के वार्ड नंबर 2 गांव लझयाणी, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत पनसाई के वार्ड नंबर 2 एवं 6 गांव पनसाई, ग्राम पंचायत लाहड़ा के वार्ड नंबर 7 गांव हटली और ग्राम पंचायत बेला के वार्ड नंबर 5 गांव बेला में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
जिलाधीश ने बताया कि इन क्षेत्रों में संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था, लेकिन इस अभियान के दौरान भी संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है. स्थिति की पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.