ETV Bharat / state

हमीरपुर में कंटेनमेंटजोन से 100 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे - harikesh meena

कोरोना संक्रमित दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक (प्राइमरी) सम्पर्क में आने वाले अधिकांश लोग शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इनके अन्य सम्पर्कों की भी गहनता से ट्रेसिंग की जा रही है. इसमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें व स्थानीय प्रशासन कार्य कर रहा है.

100 samples from Hamirpur
हमीरपुर
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:40 AM IST

हमीरपुर : जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए गए स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत निगरानी टीमों ने 100 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे. यह सैंपल कंटेनमैंट क्षेत्र वार्ड नंबर सात हमीरपुर तथा जोल सप्पड़ से लिए गए.

इनमें कोरोना संक्रमित दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक (प्राइमरी) सम्पर्क में आने वाले अधिकांश लोग शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इनके अन्य सम्पर्कों की भी गहनता से ट्रेसिंग की जा रही है. इसमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें व स्थानीय प्रशासन कार्य कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कंटेनमेंट एवं बफर क्षेत्र में स्क्रीनिंग के लिए आज 64 टीमें लगाई गई थी, जिन्होंने लगभग 1800 परिवारों के सात हजार से अधिक लोगों की कोरोना लक्षणों की जांच के लिए स्क्रीनिंग की. इन टीमों के पर्यावेक्षण के लिए 24 स्वास्थ्य अधिकारी लगाए गए थे. अभियान के दूसरे दिन लगभग 150 टीमें उतारी जाएंगी और प्रयास रहेगा कि अधिकतम लोगों की जांच पूर्ण करते हुए रेंडम आधार पर नमूने भी लिए जाएं.

जिला प्रशासन की मानें तो इस अभियान में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा रहा है और जांच एवं नमूने एकत्र करने वाली टीमों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं. नमूने एकत्र करने वाली मोबाइल वैन की सेवाएं भी ली जा रही हैं. अभियान के दौरान खांसी, बुखार इत्यादि लक्षणों की जांच भी की जा रही है और लोगों को हाथ धोने के तरीके एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

हमीरपुर : जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए गए स्क्रीनिंग अभियान के अंतर्गत निगरानी टीमों ने 100 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे. यह सैंपल कंटेनमैंट क्षेत्र वार्ड नंबर सात हमीरपुर तथा जोल सप्पड़ से लिए गए.

इनमें कोरोना संक्रमित दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक (प्राइमरी) सम्पर्क में आने वाले अधिकांश लोग शामिल हैं. इसके अतिरिक्त इनके अन्य सम्पर्कों की भी गहनता से ट्रेसिंग की जा रही है. इसमें पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें व स्थानीय प्रशासन कार्य कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कंटेनमेंट एवं बफर क्षेत्र में स्क्रीनिंग के लिए आज 64 टीमें लगाई गई थी, जिन्होंने लगभग 1800 परिवारों के सात हजार से अधिक लोगों की कोरोना लक्षणों की जांच के लिए स्क्रीनिंग की. इन टीमों के पर्यावेक्षण के लिए 24 स्वास्थ्य अधिकारी लगाए गए थे. अभियान के दूसरे दिन लगभग 150 टीमें उतारी जाएंगी और प्रयास रहेगा कि अधिकतम लोगों की जांच पूर्ण करते हुए रेंडम आधार पर नमूने भी लिए जाएं.

जिला प्रशासन की मानें तो इस अभियान में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा रहा है और जांच एवं नमूने एकत्र करने वाली टीमों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं. नमूने एकत्र करने वाली मोबाइल वैन की सेवाएं भी ली जा रही हैं. अभियान के दौरान खांसी, बुखार इत्यादि लक्षणों की जांच भी की जा रही है और लोगों को हाथ धोने के तरीके एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.