चंबा: चुराह विधानसभा क्षेत्र की चरड़ा पंचायत में मूलभूत सुविधाएं की मांग को लेकर युवाओं ने डीसी चंबा विवेक भाटिया के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. युवाओं ने सरकार व प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर चरड़ा पंचायत में 4 जी नेटवर्क व सड़क सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई तो युवा भूख हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे.
स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं, जिस कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. सभी मांगों को लेकर युवाओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि जिला प्रशासन के समक्ष लंबे समय से यह मांगें रखी जा रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन दिए जाते हैं. 23 अगस्त को विधानसभा उपाध्यक्ष चरड़ा पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने आए थे.
लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद 31 अगस्त तक इसके निवारण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन लोगों की समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ. इसके चलते युवाओं को प्रदर्शन करना पड़ा. आने वाले समय में जल्द ही उनकी मांगें पूरी न होने पर पंचायत के लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. चरड़ा पंचायत में मूलभूत सुविधाएं न होने से साफ पता चल रहा है कि ग्रामीण इलाकों तक विकास नहीं पहुंच पा रहा है. मांगें पूरी न होने पर लोगों ने आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.