ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 2:43 PM IST

ब्याना पंचायत में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतका की पहचान विमला देवी पत्नी रवि कुमार निवासी गांव शैली के तौर पर हुई है. पुलिस को शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है.

पुलिस जांच
पुलिस जांच

चंबा: सलूणी उपमंडल की ब्याना पंचायत में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतका की पहचान विमला देवी पत्नी रवि कुमार निवासी गांव शैली के तौर पर हुई है.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया है. शैली गांव की विमला सवेरे घर से अकेले घास काटने के लिए निकली थी, जहां उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

कुछ देर बाद जब महिला की ननद चारागाह पहुंची तो उसने अपनी भाभी को पेड़ से लटका हुआ पाया. ननद ने तुरंत दराटी से फंदा काटकर भाभी को नीचे उतारा और मदद के चिल्लाई. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

पंचायत उप प्रधान कमल शर्मा ने तुरंत घटना की सूचना सुरंगानी पुलिस चौकी को दी. इस बीच डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतका की ननद परिजनों व मायका पक्ष के बयान दर्ज किए हैं.

फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से विमला की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

चंबा: सलूणी उपमंडल की ब्याना पंचायत में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतका की पहचान विमला देवी पत्नी रवि कुमार निवासी गांव शैली के तौर पर हुई है.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया है. शैली गांव की विमला सवेरे घर से अकेले घास काटने के लिए निकली थी, जहां उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

कुछ देर बाद जब महिला की ननद चारागाह पहुंची तो उसने अपनी भाभी को पेड़ से लटका हुआ पाया. ननद ने तुरंत दराटी से फंदा काटकर भाभी को नीचे उतारा और मदद के चिल्लाई. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

पंचायत उप प्रधान कमल शर्मा ने तुरंत घटना की सूचना सुरंगानी पुलिस चौकी को दी. इस बीच डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतका की ननद परिजनों व मायका पक्ष के बयान दर्ज किए हैं.

फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से विमला की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.