चंबा: जिला चंबा में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली ली है. चंबा के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. इसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड में भी इजाफा दर्ज हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 26 और 27 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई थी. इसके चलते चंबा जिला के तमाम इलाकों पिछले 8 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों व बागवानों को राहत मिलेगी.
बता दें इन दिनों किसानों ने कई फसलें लगाई है. इन फसलों के लिए बारिश अवश्यक है. इन दिनों किसानों ने गेहूं, सरसों और जोकी फसलें लगाई हुई है. बारिश के बाद किसानों व वागवानों के चहरे खिल गए है.
चंबा जिला के डलहौजी तीसा और भरमौर सहित कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. पूरा जिला एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है. मार्च के महीने मे भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में लोग अपने घरों में दूबके हुए है.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, थाने की गाड़ी में पहुंचाया कमला नेहरू अस्पताल