चंबा: हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly elections) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं सियासी सरगर्मियां भी तेज होती नजर आ रही हैं. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
संगठन को मजबूत करने में जुटी भाजपा
हिमाचल में भाजपा ने भी मिशन रिपीट (Mission Repeat) को लेकर कमर कस ली है और लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए बैठकें की जा रही हैं. इसके तहत बुधवार को भाजपा की प्रदेश वर्चुअल कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने की. इसके तहत भाजपा मंडल डल्हौजी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी इस बैठक में भाग लिया.
लोगों तक पहुंचाई जाएंगी सरकार की योजनाएं
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिशन रिपीट (Mission Repeat) को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र दिया जा रहा है और इसके माध्यम से हर एक कार्यकर्ता तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि 2022 में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की अगवाई में मिशन रिपीट किया जा सके. भाजपा अब संगठन को मजबूत करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में बैठकें करने जा रही है. इस दौरान कार्यकर्ता द्वारा सरकार की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
2022 में भाजपा मिशन रिपीट
जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर का कहना है कि बुधवार को प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने की. इस बैठक के माध्यम से यह निर्देश दिए गए कि सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाए. जिससे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई में 2022 में भाजपा मिशन रिपीट किया जा सके.
ये भी पढ़ें: अपने विधायक के मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही पार्टी विद ए डिफरेंस, नेहरिया विवाद सुलझाने पर फोकस