ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता वाहन चमेरा बांध में गिरने की आशंका, DSP ने दिये ये निर्देश

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:29 AM IST

चंबा के भरमौर में बीते तीन दिनों से लापता वाहन का सामान चमेरा-3 बांध से सटी सड़क से बरामद किया गया है. इस आधार पर वाहन के डूबने की अशंका जताई जा रही है.

चमेरा बांध में गिरने की आशंका

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख स्थित चमेरा 3 बांध में बीते तीन दिनों से लापता वाहन के डूबने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि बांध से सटी सड़क के नजदीक वाहन से गिरा कुछ सामान मिला है. सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.


जानकारी के अनुसार चार सितंबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी. वाहन मालिक के मुताबिक चालक ने उन्हें भरमौर से वापस आने की सूचना दे दी थी. उसके बाद से ही चालक से उनका संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं, खुद को वाहन मालिक बताने वाले व्यक्ति ने हादसे वाली जगह से मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की है.

ये भी पढ़े- खाई में लुढकी पिकअप, 2 की मौके पर मौत


मामले के लेकर डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि बांध खाली करने के लिए संबंधित एथोरिटी को कहा गया है. शनिवार को बांध खाली हो जाएगा और उसके बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी.

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख स्थित चमेरा 3 बांध में बीते तीन दिनों से लापता वाहन के डूबने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि बांध से सटी सड़क के नजदीक वाहन से गिरा कुछ सामान मिला है. सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.


जानकारी के अनुसार चार सितंबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी. वाहन मालिक के मुताबिक चालक ने उन्हें भरमौर से वापस आने की सूचना दे दी थी. उसके बाद से ही चालक से उनका संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं, खुद को वाहन मालिक बताने वाले व्यक्ति ने हादसे वाली जगह से मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की है.

ये भी पढ़े- खाई में लुढकी पिकअप, 2 की मौके पर मौत


मामले के लेकर डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि बांध खाली करने के लिए संबंधित एथोरिटी को कहा गया है. शनिवार को बांध खाली हो जाएगा और उसके बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
भरमौर एनएच पर खड़ामुख स्थित चमेरा चरण तीन के बांध में तीन दिन से लापता एक वाहन के डूबने की अशंका है। बांध से सटी सड़क में वाहन से गिरा कुछ सामान मिला है। साथ ही बांध में वाहननुमा कुछ दिख रहा है। बहरहाल सूचना मिलने के उपरांत डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार भी मौके पर पहुंच स्थिति को देखा है। अलबता कल बांध के खाली करने के उपरांत ही मामले से जुड़ी तस्वीर साफ हो पाएगी।
Body:प्राप्त सूचना के मुताबिक चार सिंतबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी। वाहन मालिक के मुताबिक गाड़ी को लेकर उसका विनोद कुमार एक अन्य व्यक्ति भगवान दास के साथ गया था। उसी दिन रात को चालक ने बताया था कि वह भरमौर से लौट आया है और लाहल के पास पहुंचा है। उसके बाद चालक से संपर्क नहीं हो पाया है। वहीं खुद को वाहन मालिक बताने वाले व्यक्ति ने हादसे वाली जगह मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की है। Conclusion:उधर, डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि बांध खाली करने के लिए संबंधित एथारिटी को कहा गया है। शनिवार सुबह तक बांध खाली होगा और उसके बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी। उन्होंने माना कि बांध में वाहन की तरह कुछ दिख रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.