ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के इस सरकारी स्कूल में नहीं हैं टीचर्स, DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक

author img

By

Published : May 24, 2023, 5:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में टीचर्स की कमी है जिसको लेकर आज बच्चों के अभिभावक डीसी चंबा अपूर्व देवगन से मिले. इस दौरान अभिभावकों का दर्द छलक पड़ा और डीसी के सामने ही रोने लगे. देखें वीडियो...

Chamba News Etv Bharat
DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक
DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक

चंबा: डीसी कार्यालय में बुधवार को शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर पहुंचे अभिभावक डीसी चंबा के समक्ष फूट फूट कर रो पड़े. रुआंसे स्वर में अभिभावकों ने डीसी के समक्ष यहां तक कह डाला कि पहले जनमंच, फिर 1100 और शिक्षा मंत्री तक लड़े, अब लड़ा भी नहीं जाता. बहरहाल डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने मामले में कारवाई करने का भरोसा दिया है.

दरअसल, सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त के पास अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान स्कूल में पैदा हालातों को सुनाते हुए खुद को नहीं रोक पाए और वह डीसी के समक्ष फूट-फूट कर रोए. अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने की.

Read Also- Bijli Mahadev Ropeway: विरोध में उतरे खराहल-कशावरी के लोग, बोले: 'देवता का आदेश, नहीं बनेगा रोपवे'

Read Also-Chamba Accident News: ढांक से गिरी कार नाले में समाई, Driver की मौत

नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बीते लंबे समय से स्कूल में अधिकतर महत्वपूर्ण पद खाली हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. मजबूरन कई विद्यार्थी स्कूल से पलायन भी कर चुके हैं. वर्तमान में स्कूल में 22 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. हालांकि एसएमसी की ओर से अपने खर्च पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन धन के अभाव में यह व्यवस्था ज्यादा समय तक नहीं हो पाई. गत 18 मई से विद्यार्थियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.

एसएमसी द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जब तक शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नहीं होती तब तक विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने डीसी से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की मांग उठाई है, साथ ही स्पष्ट किया है कि स्थाई नियुक्ति ना होने तक विद्यार्थी स्कूल नहीं जाएंगे. इस मौके पर एसएमसी सदस्यों सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

Read Also- BJP विधायक ने Journalist बनकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से पूछे सवाल, देखें वीडियो

DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक

चंबा: डीसी कार्यालय में बुधवार को शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर पहुंचे अभिभावक डीसी चंबा के समक्ष फूट फूट कर रो पड़े. रुआंसे स्वर में अभिभावकों ने डीसी के समक्ष यहां तक कह डाला कि पहले जनमंच, फिर 1100 और शिक्षा मंत्री तक लड़े, अब लड़ा भी नहीं जाता. बहरहाल डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने मामले में कारवाई करने का भरोसा दिया है.

दरअसल, सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त के पास अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान स्कूल में पैदा हालातों को सुनाते हुए खुद को नहीं रोक पाए और वह डीसी के समक्ष फूट-फूट कर रोए. अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने की.

Read Also- Bijli Mahadev Ropeway: विरोध में उतरे खराहल-कशावरी के लोग, बोले: 'देवता का आदेश, नहीं बनेगा रोपवे'

Read Also-Chamba Accident News: ढांक से गिरी कार नाले में समाई, Driver की मौत

नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बीते लंबे समय से स्कूल में अधिकतर महत्वपूर्ण पद खाली हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. मजबूरन कई विद्यार्थी स्कूल से पलायन भी कर चुके हैं. वर्तमान में स्कूल में 22 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. हालांकि एसएमसी की ओर से अपने खर्च पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन धन के अभाव में यह व्यवस्था ज्यादा समय तक नहीं हो पाई. गत 18 मई से विद्यार्थियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.

एसएमसी द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जब तक शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नहीं होती तब तक विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने डीसी से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की मांग उठाई है, साथ ही स्पष्ट किया है कि स्थाई नियुक्ति ना होने तक विद्यार्थी स्कूल नहीं जाएंगे. इस मौके पर एसएमसी सदस्यों सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

Read Also- BJP विधायक ने Journalist बनकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर से पूछे सवाल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.