चंबा: खड़ामुख में दुंदा नाले पर नवनिर्मित वैली ब्रिज की उद्घाटन पट्टिका को अज्ञात लोगों ने तोड़ा डाला है. लोक निर्माण विभाग ने पट्टिका को मौके पर टूटा हुआ पाया. लोक निर्माण विभाग के गरोला स्थित सहायक अभियंता ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस थाना भरमौर ने शुक्रवार को मौके का भी दौरा किया है.
मौके पर टूटी मिली उद्घाटन पट्टिका
जानकारी के अनुसार होली मार्ग पर दुंदा नाले में स्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने पर लोक निर्माण विभाग ने वैली ब्रिज का निर्माण किया है. इस वैली ब्रिज का दो जून को भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने उद्घाटन किया था. इस दौरान विधायक के नाम वाली पट्टिका उलांसा नाले के पास स्थापित की हुई थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उद्घाटन पट्टिका मौके पर टूटी पाई गई है.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी अजय कपूर का कहना है कि गरोला स्थित सहायक अभियंता जय चंद ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहनता के साथ छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- वन मंत्री राकेश पठानिया ने झंडूता में नर्सरी का किया निरीक्षण