ऊना : कोरोना संकट काल में ऊना जिला को 11 नए वेंटिलेटर मिल गए है. इससे स्वास्थ्य विभाग को कोरोना महामारी से जंग जीतने में काफी मदद मिलेगी. अब जिला में वेंटिलेटर की संख्या 14 हो गई. नए वेंटिलेटर मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना संकट में संक्रमित व्यक्ति की गंभीर हालत होने पर उसे बचाने के लिए पूरी तरह सक्षम होगा.
नए वेंटिलेटर का लाभ गंभीर हालत के मरीजों को मिलेगा. कोरोना संकट में बिगड़े हालात में स्वास्थ्य प्रबंधन ने सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से चार नए वेंटिलेटर मंगवाएं थे, लेकिन 11 वेंटिलेटर देकर इस कमी को बड़े स्तर पर पूरा किया गया है. तीन वेंटिलेटर सिविल अस्पताल अम्ब और गगरेट, आठ वेंटिलेटर हरोली एवं क्षेत्रीय अस्पताल में रखे जाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर मरीजों के लिए इसकी आवश्यकता ज्यादा रहती है. जिले में कोरोना मरीजों को इसका फायदा मिलेगा.
कोविड केयर सेंटर वरदान साबित हुआ
वहीं, जिला का कोविड केयर सेंटर खड्ड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की देखभाल, संतुलित आहार और मरीज की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते अब तक यहां पर 78 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. फिलहाल खड्ड में कोरोना संक्रमित 29 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगभग दो माह पूर्व खड्ड में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, ताकि प्रभावितों की उचित देखभाल की जा सके.
यहां स्वास्थ्य विभाग की एक समर्पित टीम मरीजों का ध्यान रख रही है. मरीजों की यहां दिन में दो बार जांच की जाती है. सुबह करीब 7.30 बजे और शाम को 7.30 ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर केंद्र में भर्ती किए गए मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करते हैं. उसी के हिसाब से उन्हें दवा दी जाती है. केंद्र में डॉक्टरों के साथ-साथ स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट भी तैनात किए गए हैं.