ETV Bharat / state

एक बार फिर पर्यटकों से गुलजारल हुई डलहौजी, पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार

डलहौजी में कोरोना काल के बाद एक बार फिर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे पर खुश नजर आ रही है. क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों की भीड़ के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं.

पर्यटन नगरी डलहौजी
पर्यटन नगरी डलहौजी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:25 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में कोरोना काल के बाद एक बार फिर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे पर खुश नजर आ रही है. क्रिसमस और नया साल बीत जाने के बाद भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गई है और कारोबारियों की भी अच्छे कारोबार की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

9 महीनों से ठप पर्यटन कारोबार

बता दें कि पिछले करीब 9 महीनों से कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका था, जिसके चलते कारोबारियों की परेशानी बढ़ती जा रही थी. अधिकतर लोग अपने दुकान और होटल बंद किए हुए थे, लेकिन क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों की भीड़ के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं. बता दें कि पर्यटन नगरी डलहौजी पूरी तरह से पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर रहती है.

पर्यटन नगरी डलहौजी

पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार

वहीं, दूसरी ओर पर्यटन नगरी डलहौजी के दुकानदारों का कहना है कि पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के कारण उनका कारोबार ठप हो गया था, लेकिन क्रिसमस और नए साल के बाद घाटी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से उनके कारोबार में भी इजाफा हो रहा है. इसके चलते उनका कारोबार भी पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. इससे आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे हमारा कारोबार अधिक बढ़ेगा.

डलहौजी का रूख कर रहे पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक डलहौजी कर रहे हैं. इससे आने वाले समय में पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिलेंगे.

चंबा: हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में कोरोना काल के बाद एक बार फिर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे पर खुश नजर आ रही है. क्रिसमस और नया साल बीत जाने के बाद भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गई है और कारोबारियों की भी अच्छे कारोबार की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

9 महीनों से ठप पर्यटन कारोबार

बता दें कि पिछले करीब 9 महीनों से कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका था, जिसके चलते कारोबारियों की परेशानी बढ़ती जा रही थी. अधिकतर लोग अपने दुकान और होटल बंद किए हुए थे, लेकिन क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों की भीड़ के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं. बता दें कि पर्यटन नगरी डलहौजी पूरी तरह से पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर रहती है.

पर्यटन नगरी डलहौजी

पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार

वहीं, दूसरी ओर पर्यटन नगरी डलहौजी के दुकानदारों का कहना है कि पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के कारण उनका कारोबार ठप हो गया था, लेकिन क्रिसमस और नए साल के बाद घाटी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से उनके कारोबार में भी इजाफा हो रहा है. इसके चलते उनका कारोबार भी पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. इससे आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे हमारा कारोबार अधिक बढ़ेगा.

डलहौजी का रूख कर रहे पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक डलहौजी कर रहे हैं. इससे आने वाले समय में पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.