चंबा: हिमाचल में घूमने आए पर्यटकों के साथ हो रहे हादसों को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन कोई सबक नहीं ले रही है. जिसका उदाहरण चंबा की रावी नदी के तट पर अकसर देखने को मिल जाता है. आए दिन रावी नदी में लोगों के डूबने की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन न तो इन घटनाओं से पर्यटक कोई सावधानी बरत रहे हैं और ना ही स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है.
बता दें कि पर्यटक सीजन के दौरान चंबा जिला में बाहरी राज्यों से आए दर्जनों पर्यटक रावी नदी के तट पर अठखेलियां करते साफ तौर पर देखे जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से बड़े-बड़े साइन बोर्ड पर साफ तौर पर लिखा है कि रावी नदी की तरफ जाना कानूनन अपराध है, बांध से किसी भी समय पानी छोड़े जाने की चेतावनी बोर्ड पर लिखी गई है, लेकिन पर्यटक अपनी जान को जोखिम में डालकर उसके समीप चले जाते हैं. जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है.
गौरतलब है कि रावी नदी में बहने वाले लोगों के बचने की संभावनाएं बहुत ही कम रहती है. इस के बावजूद भी यहां घूमने आने वाले सैलानी अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी के समीप चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: चंबा में भूंकप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता