डलहौजी: चुवाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों ने अपनी मौजूदगी का आभास अपने कारनामे के साथ बखूबी करवा दिया है. वीरवार की रात को चोरों ने एक साथ आधा दर्जन मालवाहक वाहनों की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया. इस बारे में शुक्रवार सुबह प्रभावित वाहन चालकों व मालिकों को उस समय पता चला जब उन्होंने अपने वाहनों को स्टार्ट करने का प्रयास किया तो वे स्टार्ट नहीं हुए. जब उन्होंने काफी प्रयास करने के बाद शक होने पर अपने वाहन की जांच की तो यह मामला सामने आया.
आधा दर्जन मालवाहक वाहनों की बैटरियां चोरी
जानकारी के अनुसार वीरवार रात को उपमंडल मुख्यालय के चुवाड़ी-रायपुर मार्ग पर करीब आधा दर्जन टिप्पर सड़क किनारे खड़े थे. चोरों ने सदवा से लेकर रायपुर के बीच खड़े इन वाहनों के बैटरियों पर हाथ साफर कर लिया. इस बारे में पुलिस थाना चुवाड़ी को प्रभावित वाहन चालकों ने सूचित किया जिसके चलते पुलिस ने मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
क्षेत्रवासियों का कहना था कि पिछले काफी समय से चुवाड़ी क्षेत्र चोरी की घटनाओं से मुक्त था लेकिन वीरवार रात को घटी घटना ने एक बार फिर से उन्हें चिंतित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस चोरी को अंजाम देने वाले चोरों का पता लगाकर पुलिस जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाए ताकि उनके हौसले बुलंद न हो सके. पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी रोहित गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़े:- करेर मोड़ के पास लगातार हो रहे हादसों से लोग परेशान, सड़कों के मरम्मत की मांग उठाई