चंबा: जिला चंबा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री जानने के लिए 40 सुपरवाइजर की अगुवाई में 610 टीमें गठित की गई है. ये टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य की जांच करेगी. साथ ही उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और परिवार की पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी.
इसके अलावा खांसी, जुकाम, बुखार समेत बीपी और शुगर के मरीजों की जानकारी भी इकठ्ठा की जाएगी. साथ ही बाहरी राज्यों और विदेशों से आए लोगों की जानकारी भी ली जाएगी. ये पूरी जानकारी सीएमओ चंबा के कार्यालय में जमा करवाई जाएगी. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की रिपोर्ट इकट्ठे करने वाले अध्यापक चमन सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जाए. उन्होंने कहा कि हमें एक ऐप दी गई है. इस ऐप के माध्यम से हर परिवार के सदस्य की खांसी, बुखार, जुकाम, बीपी और शुगर के मरीजों की रिपोर्ट देनी है. विशेषकर बाहर से आए लोगों की जानकारी मुहैया करवानी है.
वहीं, दूसरी ओर चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि चंबा जिला में 40 सुपरवाइजर की अगुवाई में 610 टीमें गठित की है. ये टीमें जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जानकारी इकट्ठा करेगी. इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम समेत बीपी और शुगर के मरीजों की जानकारी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंबा में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 11 दिनों में 22 बार हिली देवभूमि