ETV Bharat / state

टैक्सी चालकों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, सवारियां ढोने वाले निजी वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की मांग - टैक्सी परमिट

चंबा के कल्हेल का टैक्सी चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार से मिला. टैक्सी चालकों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कल्हेल में निजी वाहनों में धड़ल्ले से सवारियां ढोई जा रही हैं. जिसकी वजह से टैक्सी चालकों का धंधा चौपट हो गया है, लेकिन निजी वाहन चालकों और मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Taxi drivers in Chamba
Taxi drivers in Chamba
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:13 PM IST

चंबा: कल्हेल में निजी गाड़ियों में सवारियां ढोई जा रही हैं. इससे स्थानीय टैक्सी चालकों में रोष है. इसी समस्या को लेकर टैक्सी चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार से मिला.

टैक्सी चालकों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कल्हेल में निजी वाहनों में धड़ल्ले से सवारियां ढोई जा रही हैं. लेकिन वाहन चालकों और मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि टैक्सियों का परमिट लेने वाले लोग सड़क किनारे गाड़ी लगाकर बेकार बैठे हैं. निजी वाहन चालक लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ रहे हैं. जिसकी वजह से टैक्सी चालकों का धंधा चौपट हो गया है.

टैक्सी चालकों धंधा हुआ चौपट

टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें साल में टैक्सी परमिट, टैक्स और इंश्योरेंस सहित अन्य खर्चे उठाने पड़ते हैं.जबकि निजी वाहनों को ऐसे टैक्स में छूट है. सवारियां न मिलने की वजह से टैक्सी चालकों को अपना खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है. संबंधित विभाग इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि निजी वाहनों में सवारियां ढोना गैर कानूनी है.

पुलिस अधीक्षक से की मांग

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि निजी वाहनों में सवारियां ढोने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने टैक्सी चालकों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण

चंबा: कल्हेल में निजी गाड़ियों में सवारियां ढोई जा रही हैं. इससे स्थानीय टैक्सी चालकों में रोष है. इसी समस्या को लेकर टैक्सी चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार से मिला.

टैक्सी चालकों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कल्हेल में निजी वाहनों में धड़ल्ले से सवारियां ढोई जा रही हैं. लेकिन वाहन चालकों और मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि टैक्सियों का परमिट लेने वाले लोग सड़क किनारे गाड़ी लगाकर बेकार बैठे हैं. निजी वाहन चालक लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ रहे हैं. जिसकी वजह से टैक्सी चालकों का धंधा चौपट हो गया है.

टैक्सी चालकों धंधा हुआ चौपट

टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें साल में टैक्सी परमिट, टैक्स और इंश्योरेंस सहित अन्य खर्चे उठाने पड़ते हैं.जबकि निजी वाहनों को ऐसे टैक्स में छूट है. सवारियां न मिलने की वजह से टैक्सी चालकों को अपना खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है. संबंधित विभाग इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि निजी वाहनों में सवारियां ढोना गैर कानूनी है.

पुलिस अधीक्षक से की मांग

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि निजी वाहनों में सवारियां ढोने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने टैक्सी चालकों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.