ETV Bharat / state

COVID-19: होली में GMR और गैमन कंपनी के कार्यालय सील, कंटेनमेंट जोन घोषित

भरमौर इलाके में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के तीन कामगारोंं के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जीएमआर और गैमन दोनों कंपनियों के कार्यालयों को सील कर दिया गया. साथ ही आवासीय कॉलोनियों को भी सील किया गया. इसके अलावा टपरा और धगरेड़ा गांव को कंटेनमेंट जोन और चार गांवों को बफर जोन घोषित किया गया.

Containment Zone in Bharmour
Containment Zone in Bharmour
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:29 PM IST

चंबा: जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र के होली में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के तीन कामगारों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद जीएमआर और गैमन दोनों कंपनियों के कार्यालय सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं. साथ ही दोनों कंपनियों की आवासीय कॉलोनियों को भी सील कर दिया है.

जारी अधिसूचना के तहत इनके अलावा दयोल पंचायत के टपरा और धगरेड़ा गांव को भी कंटेनमेंट जोन तथा चार गांवों को बफर जोन घोषित किया है. इस संबंध में एसडीएम भरमौर मनीष कुमार सोनी ने शनिवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है.

वीडियो.

बता दें कि उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल से लौटे प्रोजेक्ट के तीन कामगारों की कोविड-19 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह तीनों दयोल स्थित कंपनी की आवासीय कलोनी में क्वारंटीन थे. उधर, इनके पाजिटिव आने के बाद दयोल पंचायत में स्थित जीएमआर और गैमन कंपनी के कार्यालय और आवासीय कलोनियों को सील कर दिया है.

मनीष सोनी ने बताया कि दयोल, ब्रिंगटी, बंतूह तथा आरएफ दियोसड गांव को बफर जोन बना दिया गया है. बताया कि तीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनकी यात्रा हिस्ट्री व प्राथमिक कांटेक्ट में आए लोगों की पुलिस द्वारा सूची बनाई गई है. इनके प्राइमरी कांटेक्ट में 14 लोग पाए गए हैं.

जिनमें 8 व्यक्तियों को प्रोजेक्ट साइट में क्वारंटीन किया गया है तथा पठानकोट से इन्हें दयोल में पहुंचाने आए चार ड्राइवर हैं तथा दो बिहार में ही बिहार के व्यक्ति के करीबी हैं. इन लोगों के राज्य प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.

वहीं, प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों के कोविड-19 के नमूनों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं. नायब तहसीलदार होली को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में बतौर मैजिस्ट्रेट व्यवस्थाओं व नियमों के कड़ाई से अनु पालना के लिए जिम्मा सौंपा गया है.

बता दें कि इससे पहले भरमौर लाहल गांव की नवविवाहिता के पाजिटिव आने के बाद खणी पंचायत के 14 गांवों को कंटेनमेंट और छह को बफर जोन घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़े : कोविड-19: मंडी में घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की नमाज

चंबा: जिला चंबा के भरमौर क्षेत्र के होली में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के तीन कामगारों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद जीएमआर और गैमन दोनों कंपनियों के कार्यालय सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं. साथ ही दोनों कंपनियों की आवासीय कॉलोनियों को भी सील कर दिया है.

जारी अधिसूचना के तहत इनके अलावा दयोल पंचायत के टपरा और धगरेड़ा गांव को भी कंटेनमेंट जोन तथा चार गांवों को बफर जोन घोषित किया है. इस संबंध में एसडीएम भरमौर मनीष कुमार सोनी ने शनिवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है.

वीडियो.

बता दें कि उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल से लौटे प्रोजेक्ट के तीन कामगारों की कोविड-19 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह तीनों दयोल स्थित कंपनी की आवासीय कलोनी में क्वारंटीन थे. उधर, इनके पाजिटिव आने के बाद दयोल पंचायत में स्थित जीएमआर और गैमन कंपनी के कार्यालय और आवासीय कलोनियों को सील कर दिया है.

मनीष सोनी ने बताया कि दयोल, ब्रिंगटी, बंतूह तथा आरएफ दियोसड गांव को बफर जोन बना दिया गया है. बताया कि तीन पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनकी यात्रा हिस्ट्री व प्राथमिक कांटेक्ट में आए लोगों की पुलिस द्वारा सूची बनाई गई है. इनके प्राइमरी कांटेक्ट में 14 लोग पाए गए हैं.

जिनमें 8 व्यक्तियों को प्रोजेक्ट साइट में क्वारंटीन किया गया है तथा पठानकोट से इन्हें दयोल में पहुंचाने आए चार ड्राइवर हैं तथा दो बिहार में ही बिहार के व्यक्ति के करीबी हैं. इन लोगों के राज्य प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.

वहीं, प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए लोगों के कोविड-19 के नमूनों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं. नायब तहसीलदार होली को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में बतौर मैजिस्ट्रेट व्यवस्थाओं व नियमों के कड़ाई से अनु पालना के लिए जिम्मा सौंपा गया है.

बता दें कि इससे पहले भरमौर लाहल गांव की नवविवाहिता के पाजिटिव आने के बाद खणी पंचायत के 14 गांवों को कंटेनमेंट और छह को बफर जोन घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़े : कोविड-19: मंडी में घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की नमाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.