चंबा: कोराना कर्फ्यू के चलते बाधित हो रही प्रदेश के छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही है. 15 अप्रैल से शुरू हुई ऑनलाइन क्लास से प्रदेश के लाखों छात्रों को लाभ मिल रहा है. जिला चंबा के दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चे भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
प्रदेश में सभी अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन न होने की वजह से दूर्दशन और रेडियो पर भी छात्रों के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खास प्रोग्राम दिखाए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के इस कदम से बहुत से छात्रों को लाभ मिल रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई में अध्यापक बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से होमवर्क देते हैं और बच्चे उसी व्हाट्सएप नंबर पर अपने अध्यापक को होमवर्क दिखाते हैं.
चंबा के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई निरंतर जारी है और बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई की अलग शुरुआत से काफी खुश हैं. राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेला के बच्चों को कहते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे स्कूल में छुट्टियां हैं. हमारी पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए हमारे अध्यापक हमें व्हाट्सएप के माध्यम से होमवर्क देते हैं.
क्षेत्र के लोग कोरोना महामारी के दौर में सरकार के ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने के कदम की काफी सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार के इस सहारनीय कार्य से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और उन्हें खतरा मोड़ लेकर स्कूल भी नहीं जाना पड़ता. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम से बच्चों में भी काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: हेलो मां! मैं विदेश में लॉकडाउन हूं...बस अपना ख्याल रखना