डलहौजी: राजकीय प्राथमिक अनुबंध (नियमित) शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की शिक्षा खंड बनीखेत की आम बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग मे पुरानी पेंशन को लेकर सरकार द्वारा दायर की जाने वाली एसएलपी के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान राज्य स्तरीय बैठक में उठाए गए मुद्दों को लेकर उपस्थित शिक्षक साथियों को विस्तार से जानकारी दी गई.
बैठक में मौजूद सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य वीरेंद्र ठाकुर ने की. खंड स्तरीय बैठक में एचजीटीयू जिला चंबा के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, जिला कोर कमेटी के सदस्य संजीव कुमार, रामकुमार तथा विपन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी सदस्यों को शिमला में हुई बैठक की विस्तृत जानकारी दी गई.
बिलासपुर टीम द्वारा हेम राज ठाकुर की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट में दायर केविएट को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया. एसएलपी दायर होने पर खंड स्तर से जगदीश शर्मा बनाम प्रदेश सरकार केस में आर्थिक मदद हेतु सर्व सम्मत प्रस्ताव पास किया गया. इस अवसर पर संजीव कुमार, नरोत्तम सिंह, रविंद्र कुमार, पवन कुमार, श्रीराम, मंजू शर्मा, सुधा थापा और जसजीत कौर बैठक में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर नाहन में कार्यक्रम का आयोजन, सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत