चंबा: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीनों चरण पूरे हो गए. प्रदेश की जनता लगातार इन चुनावों में युवाओं पर अपना भरोसा जताते हुए नजर आ रही है. चंबा जिला की मोड़ा पंचायत में 25 वर्षीय अशोक कुमार ने चुनाव लड़ा. लोगों ने भरपूर आशीर्वाद देते हुए उसे पंचायत का प्रधान बना दिया. युवा प्रधान ने पंचायत के लोगों से कई वादे किए हैं. जिन्हें पूरा करना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
पढ़ाई करने के बाद कई युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर जाते हैं, लेकिन मोड़ा पंचायत के युवा 25 वर्षीय अशोक कुमार ने राजनीति को ही अपना भविष्य चुन लिया. अशोक कुमार के मुताबिक इलाके में बहुत सारी समस्या है जिन्हें कई सालों से हल नहीं किया गया है. इसी को देखते हुए युवाओं ने मिलकर मुझे पंचायत चुनाव में उतारा और लोगों को समझाया कि कैसे युवा इलाके की तस्वीर बदल सकते हैं. इसी के चलते जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया और आज मुझे मोड़ा पंचायत का प्रधान बनने का मौका मिला.
चंबा मुख्यालय से 55 किमी की दूर है मोड़ा पंचायत
मोड़ा पंचायत चंबा जिला से 55 किलोमीटर की दूर है. ग्रामीण इलाका होने की वजह से कई तरह की समस्याएं इस पंचायत में हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए इस युवा प्रधान ने लोगों से कई तरह के वादे किए हैं. जिन्हें निभाना इस 25 साल के युवक के लिए चुनौती भी है. इलाके के कई वार्ड में सड़क पानी स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण कार्य अधूरे हैं. जिसे पूरा करवाना भी टेढ़ी खीर जैसा साबित होगा.
1600 में हासिल किए 600 मत
मोड़ा पंचायत में 16 सौ से अधिक मतदाता है गिर के एकमात्र से यहां पर प्रधान का चुनाव होता है इस बार 4 लोग पंचायती राज चुनाव में प्रधान पद के लिए उम्मीदवार थे लेकिन लोगों ने अशोक कुमार को भारी समर्थन देते हुए करीब 600 मत उनके पक्ष में दिया और 100 से अधिक मतों से युवा अशोक कुमार जीत दर्ज कर चुका है.
पर्यटन स्थल को विकसित करना है लक्ष्य
अशोक कुमार ने कहा कि मोड़ा पंचायत के कई इलाके ऐसे हैं. जहां सड़क सुविधा नहीं है और वहां पर अधिक से अधिक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी हैं. इन पर्यटन स्थलों को विकसित करना भी हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक प्रयास किए जाएंगे और इलाके को विकसित करना अभी हमारा मकसद है.
पढ़ें: बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी