चंबा: सर्दी के सितम के आगे सब पस्त सा होता दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने 14 नवंबर से हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है.
गुरूवार से ही चंबा जिला में बादलों ने अपना डेरा जमाया रखा है और ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर हल्का हिमपात हो रहा है, जबकि निचले इलाकों में हालंकि बारिश की बूंदें गिरती रही.
बता दें कि चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि मौसम विभाग की इस चेतवानी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में चंबा जिला के लोगों ठंड से दो चार होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- शिमला के आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल, पूर्व PM से लेकर कई नामी हस्तियों ने आजमाए हैं पैर