ETV Bharat / state

सरोल बीट में मिला मृत तेंदुआ, खाल और नाखुन भी ले गए शिकारी

चंबा में वन विभाग की सरोल बीट में मृत तेंदुआ मिला है. शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत गोली लगने से होना बताई जा रही है.

snow leopard found dead in sarol chamba
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 3:29 PM IST

चंबा: जिला चंबा में वन विभाग की सरोल बीट में मृत तेंदुआ मिला है. शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत गोली लगने से होना बताई जा रही है. शिकारी तेंदुए की खाल और नाखून भी काट ले गए. वन विभाग ने मामले को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया है. वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है.

वन विभाग तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाने जा रहा है, जिससे की मौत के सही कारणों का पता चल सके. जानकारी के अनुसार सरोल जंगल में घास काट रहे ग्रामीणों की नजर बिना खाल के जंगली जानवर के शव पर पड़ी. उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तेंदुए का शव बरामद किया.

उधर, वन विभाग लोअर रेंज चंबा के आरओ कुलदीप कालिया ने बताया कि शिकारियों ने फीमेल तेंदुए को निशाना बनाया है. तेंदुए की उम्र दो से अढ़ाई वर्ष के बीच रही होगी. उन्होंने बताया कि वन और पुलिस विभाग अपने- अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए हैं.

वीडियो
ये भी पढ़ें: किहार में चल रही थी 'हुकुम' और वजीर की चाल, पुलिस के सिपाहियों ने 7 को किया गिरफ्तार

चंबा: जिला चंबा में वन विभाग की सरोल बीट में मृत तेंदुआ मिला है. शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत गोली लगने से होना बताई जा रही है. शिकारी तेंदुए की खाल और नाखून भी काट ले गए. वन विभाग ने मामले को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया है. वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है.

वन विभाग तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाने जा रहा है, जिससे की मौत के सही कारणों का पता चल सके. जानकारी के अनुसार सरोल जंगल में घास काट रहे ग्रामीणों की नजर बिना खाल के जंगली जानवर के शव पर पड़ी. उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तेंदुए का शव बरामद किया.

उधर, वन विभाग लोअर रेंज चंबा के आरओ कुलदीप कालिया ने बताया कि शिकारियों ने फीमेल तेंदुए को निशाना बनाया है. तेंदुए की उम्र दो से अढ़ाई वर्ष के बीच रही होगी. उन्होंने बताया कि वन और पुलिस विभाग अपने- अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए हैं.

वीडियो
ये भी पढ़ें: किहार में चल रही थी 'हुकुम' और वजीर की चाल, पुलिस के सिपाहियों ने 7 को किया गिरफ्तार
Intro:चंबा के कियानी में तेदुआ का मिला शव गोली लगने से हुई है मौत , शिकारियों ने तेंदुआ के नाख़ून भी निकाले ,

वन विभाग की सरोल बीट में शिकारियों ने तेंदुए को निशाना बना डाला।आरंभिक जांच में तेंदुए की मौत गोली लगने से होना बताई जा रही है। शिकारीतेंदुए की खाल व नाखून भी काट ले गए। वन विभाग को स्थानीय लोगों केमाध्यम से घटना का पता चला। घटना की नाजुकता को भांपते हुए वन विभाग नेपुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर जांच पडताल मेंजुट गई। वन विभाग तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाने जा रही है, जिससेमौत की सही वजह का पता चल सके।Body:जानकारी के अनुसार गत रोज सरोल जंगल में घास काट रहे ग्रामीणों की नजरबिना खाल के जंगली जानवर के शव पर पडी। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचितकिया। वन विभाग की ओर से आरओ कुलदीप कालिया की अगुवाई में वनरक्षक राजीवकुमार, हितेश व अभिनव और वनपाल सुनील ठाकुर ने मौके पर जाकर पाया तो यहशव तेंदुए का पाया। आरंभिक जांच में पाया गया है कि तेंदुए को दो- तीन दिन ,Conclusion:पहले शिकारियों ने अपना निशाना बनाया है। और घटना को अंजाम देने केबाद तेंदुए की खाल व नाखून भी काट कर ले गए हैं। उधर, वन विभाग लोअर रेंजचंबा के आरओ कुलदीप कालिया ने बताया कि शिकारियों द्धारा निशाना बनाए गएफीमेल तेंदुए की उम्र दो से अढाई वर्ष के बीच रही होगी। उन्होंने बतायाकि वन व पुलिस विभाग अपने- अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.