ETV Bharat / state

पांगी घाटी में हिमपात बनी मुसीबत, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:25 PM IST

जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. उपमंडलीय प्रशासन पांगी ने घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को एतिहायत बरतने का निर्देश देते हुए हिमस्खलन वाले स्थानों की ओर ना जाने को कहा है.

Heavy snowfall in Pangi valley
पांगी घाटी में हिमपात बनी मुसीबत.

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. लगातार हो रही बर्फबारी से पांगी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, मौसम विज्ञान ने पांगी में पहले ही चेतावनी जारी की थी.

Heavy snowfall in Pangi valley
बर्फ से ढकी पांगी घाटी.

बता दें कि सर्दियों में पांगी घाटी में भारी हिमपात होता है. इसके चलते 6 महीने घाटी का आसपास के इलाकों से संपर्क कट जाता है. इस दौरान लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. बर्फबारी के कारण घाटी में वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपमंडलीय प्रशासन पांगी ने घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को एतिहायत बरतने का निर्देश देते हुए हिमस्खलन वाले स्थानों की ओर ना जाने को कहा है.

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. लगातार हो रही बर्फबारी से पांगी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, मौसम विज्ञान ने पांगी में पहले ही चेतावनी जारी की थी.

Heavy snowfall in Pangi valley
बर्फ से ढकी पांगी घाटी.

बता दें कि सर्दियों में पांगी घाटी में भारी हिमपात होता है. इसके चलते 6 महीने घाटी का आसपास के इलाकों से संपर्क कट जाता है. इस दौरान लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. बर्फबारी के कारण घाटी में वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपमंडलीय प्रशासन पांगी ने घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को एतिहायत बरतने का निर्देश देते हुए हिमस्खलन वाले स्थानों की ओर ना जाने को कहा है.

Intro:घाटी को सर्दियों में कहा जाता है कालापानी, छह महीने तक शेष विश्व से कटी रहती है पांगी
-शाम तक जारी था हिमपात का दौर, प्रचंड ठंड के बीच लोग भी घरों में कैद
अजय शर्मा, चंबा
हिमाचल का कालापानी कही जाने वाले चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है। जबकि शाम तक भी घाटी में यह दौर जारी था। लगातार हो रहे हिमपात के चलते पांगी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है और लोग कड़ाके की ठंड में घरों मे कैद होकर रह गए है। बहरहाल मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के फलस्वरूप पांगी में मौसम ने अपना रंग एक बार फिर दिखाना शुरू कर दिया है।
Body:बता दें कि सर्दियों में पांगी घाटी में भारी हिमपात होता है। इसके चलते घाटी छह महीने के लिए पूरी तरह से अलग थलग पड़ जाती है और यहां बिजली-पानी की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ही पांगी में मौसम ने अपने तेवर बदल लिए थे और रविवार को यहां हिमपात का क्रम आरंभ हो गया। लिहाजा शाम तक उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में एक फुट हिमपात दर्ज किया जा चुका है और हिमपात का दौर भी जारी था। बर्फबारी के कारण घाटी में वाहनों की आवाजाही भी ठप्प पड़ गई है। Conclusion:उधर, उपमंडलीय प्रशासन पांगी ने घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से बाहर की ओर रूख न करने की अपील की है। साथ भी एतिहायत बरतने का आहवाहन करते हुए हिमस्खलन संभावित स्थानों की ओर ना जाने को भी कहा है। कुल-मिलाकर पांगी घाटी में सफेद आफत से जनजीवन पटरी से नीचे उतर गया है। ऐसे में मौसय विभाग की आगामी दिनों में भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने की चेतावनी से जाहिर है कि घाटी में लोगों की मुशिकलें ओर भी बढ़ जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.