चंबा: जिला चंबा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया है. सलूणी उपमंडल के तहत आने वाले सुंडला बाजार के साथ कुछ क्षेत्रों में चार दिनों तक लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
एसडीएम सलूणी ने जारी किए आदेश
एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सलूणी उपमंडल के किहार, सलूनी, सुंडला और सुर्गानी चार क्षेत्र ऐसे हैं. जहां कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सुंडला बाजार चार दिन तक पूरी तरह बंद रहेगा. इस लॉकडाउन की समय अवधि चार दिन की होगी.
चार-चार दिन के रुटीन में लगेगा लॉकडाउन
इन इलाकों में लॉकडाउन लगाकर कर प्रशासन कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा का प्रयास कर रहा है. इसके बाद अन्य क्षेत्रों में इस तरह के कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा. एसडीएम सलूणी किरण की माने तो सलूणी मंडल के तहत आने वाले चार क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सबसे अधिक लोगों की आवाजाही होती है. अब रुटीन में इन चार स्थानों पर चार-चार दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा ताकि कोरोना वायरस की बढ़ती मामलों को रोका जा सके.
पढ़ें: लाहौल स्पीति: बर्फबारी के बीच गांव-गांव जाकर सेनेटाइजर बांट रहे युवा