चंबा: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल में किरण भड़ाना ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालते ही आईएएस अधिकारी किरण एक्शन मोड में दिखाई दी. उन्होंने पुलिस विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर कोविड-19 को लेकर सबसे पहले अपने मास्टर प्लान के बारे में जानकारी दी और सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि इस महामारी से लड़ने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करेंगे.
महिला अधिकारी ने सलूणी क्षेत्र में मीडिया सहित प्रशासन के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा जिसमें सभी तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी. व्यापार मंडल से भी प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सलूणी में लोगों की आर्थिकी को कैसे मजबूत और विकसित किया जाए यही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए.
किरण भड़ाना ने कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का सभी को पालन करना है. सलूणी में कोई भी भूखे पेट ना सोए इसके लिए विशेष प्राथमिकता रहेगी और लोगों से भी यही अपील है की वे प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जो लोग रेड जोन और दूसरे राज्यों से आए हैं वह इसकी जानकारी सलूणी प्रशासन को जरूर दें ताकि उन्हें इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन किया जाए.
सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 जैसी महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए अपना आर्थिक सहयोग जरूर करें. एसडीएम किरण भड़ाना ने अपने कार्य शैली का परिचय देते हुए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सभी विभागों द्वारा किया जा रहे विकासात्मक कार्यों का फीडबैक भी लिया.