ETV Bharat / state

यहां चार सालों से अधर में लटका है स्कूल भवन का कार्य, छात्रों और अध्यापकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना - राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला

आपको बता दें कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में लगभग 127 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन तीन कमरों का निर्माण कार्य पिछले चार साल से अधर में लटका है.

अधर में लटका भवन कार्य
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:14 AM IST

चंबाः जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में तीन कमरों का कार्य पिछले चार सालों से अधूरा लटका हुआ है. इस काम को पूरा करने की जहमत अभी तक न तो बीडीओ कार्यलाय और न ही पंचायत उठा रहा हैं. जिसके चलते बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जब बच्चे यहां से गुजरते है तो इस अधूरे भवन से ईटें और पत्थर गिरने का भय बच्चों को सता रहा हैं. आपको बता दें कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में लगभग 127 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन तीन कमरों का निर्माण कार्य पिछले चार साल से अधर में लटका है.

School building work is very slow
अधर में लटका भवन कार्य


छात्रों की मानें तो स्कूल के भवन का कार्य अधर में लटका है. जिसके चलते जब वो यहां से गुजरते है तो उनके सर पर पत्थर गिरने का भय बना रहता है. छात्रों की मांग है कि जल्द भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए. स्कूल के मुख्य अध्यपक नन्द लाल शर्मा का कहना है कि पिछले चार साल से उक्त भवन का कार्य अधूरा है. जिसके चलते स्कूल में छात्रों व अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते मुख्य अध्यापक व छात्र

चंबाः जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में तीन कमरों का कार्य पिछले चार सालों से अधूरा लटका हुआ है. इस काम को पूरा करने की जहमत अभी तक न तो बीडीओ कार्यलाय और न ही पंचायत उठा रहा हैं. जिसके चलते बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जब बच्चे यहां से गुजरते है तो इस अधूरे भवन से ईटें और पत्थर गिरने का भय बच्चों को सता रहा हैं. आपको बता दें कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में लगभग 127 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन तीन कमरों का निर्माण कार्य पिछले चार साल से अधर में लटका है.

School building work is very slow
अधर में लटका भवन कार्य


छात्रों की मानें तो स्कूल के भवन का कार्य अधर में लटका है. जिसके चलते जब वो यहां से गुजरते है तो उनके सर पर पत्थर गिरने का भय बना रहता है. छात्रों की मांग है कि जल्द भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए. स्कूल के मुख्य अध्यपक नन्द लाल शर्मा का कहना है कि पिछले चार साल से उक्त भवन का कार्य अधूरा है. जिसके चलते स्कूल में छात्रों व अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते मुख्य अध्यापक व छात्र





स्पेशल रिपोर्ट 
कहते है वेहतर शिक्षा के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का होना बहुत जरूरी होता है लेकिन ये महज कहने भर की बातें है , चम्बा ज़िला के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में तीन कमरों का कार्य पिछले चार सालों से अधूरा चल रहा हैं ,लेकिन इसे पूरा करने को जहमत ना तो बीडीओ कार्यलाय और न ही पंचायत ने उठाई हैं ,जिंसके चलते बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है , जब बच्चे यहाँ से गुजरते है तो अब इस अधूरे भवन से ईटें और पत्थर गिरने से बच्चों के सिर फुट रहे है , आपको बताते चले की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नैला में 127 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है लेकिन तीन कमरों होने के चलते तीन अन्य कमरों का निर्माण कार्य पिछले चार साल से चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया । हरानी इस बात कोलेकर होटी है किं कैसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है लेकिन अब देखने वाली बात रहती हैं कि कब बच्चों को ये भवन बनकर नसीब होता है ।

क्या कहते है बच्चे 
वहिं दूसरी और बच्चों का कहना है की हमारे स्कूल के भवन का कार्य अधूरा चल रहा है जिसके चलते जब हम यहाँ से गुजरते है तो हमारे सिर पे पत्थर गिरते रहते हैं और हमें काफी खतरा बना रहता है । हम चाहते है कि जल्द भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ।

क्या कहते है स्कूल के मुख्य ध्यापक नन्द लाल शर्मा
वहिं दूसरी और नैला स्कूल के मुख्य मध्यपक नन्द लाल शर्मा का कहना हैं कि पिछले चार साल से उक्त भवन ब्के कार्य अधूरा है जिसके चलते हमारी परेशांनी बढ़ती जा रही है हम चाहते है जल्द भवन का कार्य पूरा किया जाए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.