ETV Bharat / state

Snowfall in Chamba : चंबा में बर्फबारी के बाद बिजली, पानी,सड़क ठप... हिमस्खलन के खतरे को लेकर अलर्ट जारी - Road blocked in Chamba

हिमाचल में बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. चंबा में बर्फबारी के बाद 700 ट्रांसफार्मर डाउन हो गए थे जबकि 300 सड़कें बंद हो गई थी. जिससे कई इलाके अंधेरे में डूब गए और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चंबा के इन इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. (Himachal Weather) (Snowfall in Chamba) (Road blocked in Chamba) (Snowfall in Himachal)

snowfall in chamba
snowfall in chamba
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 2:11 PM IST

चंबा में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

चंबा : हिमाचल के ऊपरी इलाके इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. बढ़ता सर्दी का सितम आम जनजीवन पर असर डाल रहा है. चंबा में भी बीते दिनों बारिश और भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बिजली से लेकर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ इलाकों में बंद सड़कें लोगों की मुश्किल बढ़ा रही हैं.

बिजली-पानी की किल्लत- 24 और 25 जनवरी को हुई जोरदार बर्फबारी के कारण जिले के कई इलाकों का बुरा हाल है. खासकर तीसा, पांगी, भरमौर और सलूणी में ज्यादा बर्फबारी के कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक इन इलाकों में बर्फबारी के बाद 700 से ज्यादा ट्रांसफार्मर डाउन हुए थे जिनमें से अभी भी करीब 300 ट्रांसफार्मर डाउन है. जिसके चलते कई इलाकों में बिजली की किल्लत है. जिला उपायुक्त दुनी चंद राणा ने कहा कि जल्द ही इन ट्रांसफार्मर को भी ठीक कर दिया जाएगा. जिला उपायुक्त के मुताबिक कुछ पेयजल योजनाओं पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है लेकिन उन्हें भी विभाग जल्द ही ठीक कर देगा.

पहाड़ों पर हिमस्खलन का भी खतरा
पहाड़ों पर हिमस्खलन का भी खतरा

कई सड़कें बंद- चंबा में बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद है, हर ओर बर्फ ही बर्फ बिछी हुई है. जिला प्रशासन के मुताबिक बर्फबारी के बाद यहां 300 से ज्यादा सड़कें बाधित हुई थी जिनमें से ज्यादातर को खोल दिया गया है. लेकिन अब भी 50 के करीब सड़कें बंद हैं जिन्हें आज शाम तक आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

चंबा में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ
चंबा में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ

लोगों से जिला प्रशासन की अपील- जिला उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वो इन दिनों अनावश्यक यात्रा से बचें. क्योंकि बर्फबारी के बाद कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना रहता है. जिसे लेकर प्रशासन समय-समय पर वार्निंग भी जारी करता है. सोशल मीडिया के जरिये भी प्रशासन लोगों को मौसम और हिमस्खलन को लेकर अलर्ट करता है. डीसी चंबा के मुताबिक बर्फबारी के बाद निकलने वाली तेज धूप में हिमस्खलन का खतरा बढ़ता है इसलिये ऐसे इलाकों में ना जाएं. ताकि जान माल का नुकसान ना हो.

जिला प्रशासन के मुताबिक वो नियंत्रण कक्ष के जरिये स्थिति पर नजर बनाए रहते हैं और प्रभावित इलाकों को लेकर संबंधित विभागों के साथ संपर्क में रहते हैं. बर्फबारी के बाद जल शक्ति विभाग से लेकर लोक निर्माण और बिजली विभाग के कर्मचारी इन दिनों जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

Snowfall in Narkanda: बर्फबारी का मजा लेना है तो नारकंडा आइये, फिर आप भी बोलोगे कि स्वर्ग यहीं है !

चंबा में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

चंबा : हिमाचल के ऊपरी इलाके इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. बढ़ता सर्दी का सितम आम जनजीवन पर असर डाल रहा है. चंबा में भी बीते दिनों बारिश और भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बिजली से लेकर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ इलाकों में बंद सड़कें लोगों की मुश्किल बढ़ा रही हैं.

बिजली-पानी की किल्लत- 24 और 25 जनवरी को हुई जोरदार बर्फबारी के कारण जिले के कई इलाकों का बुरा हाल है. खासकर तीसा, पांगी, भरमौर और सलूणी में ज्यादा बर्फबारी के कारण हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक इन इलाकों में बर्फबारी के बाद 700 से ज्यादा ट्रांसफार्मर डाउन हुए थे जिनमें से अभी भी करीब 300 ट्रांसफार्मर डाउन है. जिसके चलते कई इलाकों में बिजली की किल्लत है. जिला उपायुक्त दुनी चंद राणा ने कहा कि जल्द ही इन ट्रांसफार्मर को भी ठीक कर दिया जाएगा. जिला उपायुक्त के मुताबिक कुछ पेयजल योजनाओं पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है लेकिन उन्हें भी विभाग जल्द ही ठीक कर देगा.

पहाड़ों पर हिमस्खलन का भी खतरा
पहाड़ों पर हिमस्खलन का भी खतरा

कई सड़कें बंद- चंबा में बर्फबारी के बाद कई रास्ते बंद है, हर ओर बर्फ ही बर्फ बिछी हुई है. जिला प्रशासन के मुताबिक बर्फबारी के बाद यहां 300 से ज्यादा सड़कें बाधित हुई थी जिनमें से ज्यादातर को खोल दिया गया है. लेकिन अब भी 50 के करीब सड़कें बंद हैं जिन्हें आज शाम तक आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

चंबा में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ
चंबा में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ

लोगों से जिला प्रशासन की अपील- जिला उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वो इन दिनों अनावश्यक यात्रा से बचें. क्योंकि बर्फबारी के बाद कई इलाकों में हिमस्खलन का खतरा बना रहता है. जिसे लेकर प्रशासन समय-समय पर वार्निंग भी जारी करता है. सोशल मीडिया के जरिये भी प्रशासन लोगों को मौसम और हिमस्खलन को लेकर अलर्ट करता है. डीसी चंबा के मुताबिक बर्फबारी के बाद निकलने वाली तेज धूप में हिमस्खलन का खतरा बढ़ता है इसलिये ऐसे इलाकों में ना जाएं. ताकि जान माल का नुकसान ना हो.

जिला प्रशासन के मुताबिक वो नियंत्रण कक्ष के जरिये स्थिति पर नजर बनाए रहते हैं और प्रभावित इलाकों को लेकर संबंधित विभागों के साथ संपर्क में रहते हैं. बर्फबारी के बाद जल शक्ति विभाग से लेकर लोक निर्माण और बिजली विभाग के कर्मचारी इन दिनों जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

Snowfall in Narkanda: बर्फबारी का मजा लेना है तो नारकंडा आइये, फिर आप भी बोलोगे कि स्वर्ग यहीं है !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.