चंबा: उपमंडल भरमौर की उपतहसील मुख्यालय होली स्थित बाजार की अढ़ाई साल पहले क्षतिग्रस्त सड़क का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में भी सरकार व प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर बरती जा रही इस लेटलतीफी का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, यहां आधा दर्जन मकानों पर भी संकट बरकरार है, साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से में बनाई गई अस्थाई पुली भी हादसे की वजह बन सकती है.
जानकारी के अनुसार करीब अढ़ाई साल पहले सितंबर माह में होली नाले में आई बाढ़ के चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, साथ ही बाजार में मौजूद मकानों के गिरने की भी स्थिति पैदा हो गई. बाढ़ से किसी तरह बचे होली बाजार के इस हिस्से की क्षतिग्रस्त सड़क के दोबारा निर्माण को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. हालांकि सड़क क्षतिग्रस्त होने के करीब डेढ़ साल बाद यहां कंकरीट की दीवार लगाई है, लेकिन इसके ऊपर होने वाला क्रेट का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
लिहाजा रेतीली मिट्टी होने के कारण हल्की सी बारिश होने पर यहां लोग भी मकानों के गिरने का खतरा महसूस कर रातें जाग कर काटने को मजबूर हो जाते हैं. सड़क न बनने से बाजार के ऊपरी हिस्से के दुकानदारों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण दुकानदारों को सामान पीठ पर लादकर ले जाना पड़ रहा है. वहीं, उन्हें आर्थिक तौर पर भी नुक्सान उठाना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी चंद्रमणी कुलेठी का कहना है कि अढ़ाई साल पहले क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग हर मंच पर उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन व सरकार का रवैया उदासीन भी रहा है. उन्होंने मांग की है कि जनता को पेश आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण किया जाए.
ये भी पढ़ें- डेंगू मामलों को लेकर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, DC ने दिए ये निर्देश