चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा माह के तहत करीब 1 महीने तक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इसमें स्कूली बच्चों, निजी बस संचालकों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास परिवहन विभाग ने चंबा जिला में किया. करीब 1 महीने में अलग-अलग संस्थानो ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है.
बचत भवन में हुआ सड़क सुरक्षा माह का समापन
चंबा जिला मुख्यालय में सड़क सुरक्षा माह का समापन बचत भवन में हुआ. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज और चंबा सदर विधायक पवन नैयर भी मौजूद रहे. इस मौके विधानसभा उपाध्यक्ष अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया.
सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है सरकार
सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में, शराब पीकर गाड़ी ना चलाना तथा ओवरस्पीड गाड़ी से होने वाले खतरे के बारे में जानकारी दी गई. डॉ. हंसराज ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हिमाचल की जयराम सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे.
आगे भी चलते रहेंगे जागरूकता के कार्यक्रम
डॉ. हंस राज का कहना है कि चंबा जिला में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पूरे माह परिवहन विभाग ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इसमें शहर के अलग-अलग संस्थानों पर स्कूली बच्चों, निजी बस संचालकों, आम लोगों ने अपना अहम योगदान दिया है.
इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे, क्योंकि हमें एक जिंदगी भी बचानी है. एक जिंदगी की कीमत क्या होती है यह जानते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रम चंबा जिला के अलग-अलग उपमंडल में भी परिवहन विभाग के माध्यम से करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोग जागरूक हो सके.
हर साल लाखों लोग गंवाते हैं जान
बताते चलें कि हर साल सड़क हादसों में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. कईं बार ओवर स्पीड गाड़ी का चलाना या शराब पीकर ड्राइव करना मौत की वजह होती है. हालांकि मौतों को कम करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसका एक मात्र तरीका लोगों को जागरूक करना है. लोग जागरूक होंगे तो सड़क हादसे भी कम होंगे.
ये भी पढ़ेंः लाहौल स्पीति: कैमरे में कैद हुई मादा हिम तेंदुआ, साथ में 2 शावक भी आए नजर