चंबा: प्रदेश सरकार के सभी विभागों को ऑनलाइन करने से लोगों को राहत मिली है. इसके चलते एक तरफ लोगों का समय बच रहा है, वहीं दूसरी तरफ विभागीय कर्मचारियों को भी काम करने में आसानी हो रही है. इसके चलते जिला चंबा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में लोगों की आवाजाही कम हुई है.
अब लोगों को घंटों कार्यालय में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इससे पहले लोगों को लाइसेंस संबंधी काम करवाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय पहुंचना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि हमारे कार्यालय के सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जा रहा है. पहले जितना भी काम मैनुअल हुआ करता था, अब उसे ऑनलाइन किया जा रहा है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि ऑफिस का सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी. अब लोगों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. वह ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
अब लाइसेंस संबंधी काम ऑनलाइन घर बैठकर भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी व्यक्ति को नई गाड़ी लेने पर उन्हें आरसी के लिए भी यहां नहीं आना पड़ेगा. एजेंसी के माध्यम से आरसी ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द होगी तैनाती: हंसराज