ETV Bharat / state

चंबा के जुवांस बूथ पर वोटर्स का हंगामा, मतदान बंद करने की मांग

चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत जुवांस बूथ पर वोटर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने बीएलओ और निर्वाचन विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

जुवांस बूथ पर हंगामा करते वोटर्स
author img

By

Published : May 19, 2019, 4:43 PM IST

चंबा: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिमाचल की चार लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं, चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत जुवांस बूथ पर वोटर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

protest done by voters in juvans booth chamba
जुवांस बूथ पर हंगामा करते वोटर्स

जानकारी के मुताबिक जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जुवांस बूथ पर लोगों ने जमकर हंगामा बरपाया. दरअसल लोग बूथ बदलने को लेकर नाराज थे. उनका कहना है कि उनके बूथ को बदल कर तीन किलोमीटर पहाड़ी पर कर दिया गया, जहां जाने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों ने बीएलओ और निर्वाचन विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

जुवांस बूथ पर हंगामा करते वोटर्स

लोगों का कहना है कि उन्हें बिना बोले उनका बूथ बदल दिया गया, जबकि हर बार पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक हर बार वे जुवांस बूथ पर अपना वोट देते आए हैं. ऐसे में मतदान बंद होना चाहिए.

चंबा: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिमाचल की चार लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं, चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत जुवांस बूथ पर वोटर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

protest done by voters in juvans booth chamba
जुवांस बूथ पर हंगामा करते वोटर्स

जानकारी के मुताबिक जिले के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जुवांस बूथ पर लोगों ने जमकर हंगामा बरपाया. दरअसल लोग बूथ बदलने को लेकर नाराज थे. उनका कहना है कि उनके बूथ को बदल कर तीन किलोमीटर पहाड़ी पर कर दिया गया, जहां जाने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों ने बीएलओ और निर्वाचन विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

जुवांस बूथ पर हंगामा करते वोटर्स

लोगों का कहना है कि उन्हें बिना बोले उनका बूथ बदल दिया गया, जबकि हर बार पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक हर बार वे जुवांस बूथ पर अपना वोट देते आए हैं. ऐसे में मतदान बंद होना चाहिए.

Intro:डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के जुवांस बूथ पे वोटर का हँगामा ,बूथ बदलने को लेकर निर्वाचन अधिकारी और बीएलओ के लगे नारे । इस खबर से सबंधित वीडियो ग्रुप में है । चुनाव सबसे सॉफ्ट कार्नर होता है ऐसे में लोग अपनी मांगे मनवाने के लिए चुनाव का इंतज़ार करते है चम्बा ज़िला के सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जुवांस बूथ पे लोगों ने जमकर हंगामा बरपाया ,लोग वोट देने के लिए जुवांस बूथ पहुचे जहां उन्हें अपना वॉय देना था लेकिन बिना बताए उनके बूथ को कहीं और बदला गया था जो वहां से तीन किलोमीटर पहाड़ी पे मौजूद था ऐसे में लोगों ने बीएलओ ओर निर्वाचन विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला ।


Body:लोगों की सांख्य 100 Sके अधिक थी ऐसे में उन्होंने गेट पे हंगामा शुरू कर दिया और वोट बैंड करने की मांग की ।


Conclusion:लोगों ने कहा कि उन्हें मालूम नही ओर बिना बोले उनका बूथ बदल दिया गया जबकि हर बार पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक वो हर बार जुवान्स बूथ पे अपना वोट देते आये है ऐसे में मतदान बैंड होना चाहिए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.