चंबा: जिला चंबा वैसे तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में मशहूर है, लेकिन चंबा का पर्यटन स्थल जोत उस वक्त चर्चा में आया था जब बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग यहां की वादियों में फिल्माई गई.
वाया चंबा जोत होकर डलहौजी-खज्जियार जाने वाले पर्यटक जोत की सुंदरता को निहारने से खुद को नहीं रोक पाते. यही कारण है कि हर साल काफी तादाद मे सैलानी यहां पर पहुंचते हैं. बता दें कि दिसंबर से लेकर मार्च तक जिला चंबा का यह क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है.
इस पर्यटन स्थल को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने की है योजना भी सरकार की ओर से बनाई जा रही है. हैरानी इस बात की है कि इस स्थान पर पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. प्रयास किए जाए, तो डलहौजी, खज्जियार के बाद जोत जिला का प्रमुख पर्यटक स्थल बन सकता है.