ETV Bharat / state

यहां हुई थी सुपरहिट फिल्म गदर की शूटिंग, जिला चंबा का मशहूर पर्यटन स्थल है जोत - chamba news

पहाड़ों की खूबसूरती का बहतरीन उदाहरण चंबा जिला का पर्यटन स्थल जोत, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में मशहुर होता जा रहा है. गौरतलब है कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग के बाद यह स्थल चर्चा में आया था.

पर्यटन स्थल जोत
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 12:20 PM IST

चंबा: जिला चंबा वैसे तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में मशहूर है, लेकिन चंबा का पर्यटन स्थल जोत उस वक्त चर्चा में आया था जब बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग यहां की वादियों में फिल्माई गई.

वाया चंबा जोत होकर डलहौजी-खज्जियार जाने वाले पर्यटक जोत की सुंदरता को निहारने से खुद को नहीं रोक पाते. यही कारण है कि हर साल काफी तादाद मे सैलानी यहां पर पहुंचते हैं. बता दें कि दिसंबर से लेकर मार्च तक जिला चंबा का यह क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है.

वीडियो.

इस पर्यटन स्थल को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने की है योजना भी सरकार की ओर से बनाई जा रही है. हैरानी इस बात की है कि इस स्थान पर पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. प्रयास किए जाए, तो डलहौजी, खज्जियार के बाद जोत जिला का प्रमुख पर्यटक स्थल बन सकता है.

चंबा: जिला चंबा वैसे तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में मशहूर है, लेकिन चंबा का पर्यटन स्थल जोत उस वक्त चर्चा में आया था जब बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग यहां की वादियों में फिल्माई गई.

वाया चंबा जोत होकर डलहौजी-खज्जियार जाने वाले पर्यटक जोत की सुंदरता को निहारने से खुद को नहीं रोक पाते. यही कारण है कि हर साल काफी तादाद मे सैलानी यहां पर पहुंचते हैं. बता दें कि दिसंबर से लेकर मार्च तक जिला चंबा का यह क्षेत्र बर्फ से ढक जाता है.

वीडियो.

इस पर्यटन स्थल को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने की है योजना भी सरकार की ओर से बनाई जा रही है. हैरानी इस बात की है कि इस स्थान पर पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. प्रयास किए जाए, तो डलहौजी, खज्जियार के बाद जोत जिला का प्रमुख पर्यटक स्थल बन सकता है.

Intro:पर्यटन स्थल चंबा जोत
-वालीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग के बाद यह स्थल चर्चा में आया
-वाया चंबा जोत होकर डलहौजी-खज्जियार जाने वाले पर्यटक जोत की सुंदरता को निहारने से खुद को नहीं रोक पाते
-हर साल काफी तादाद मे पहुंचते है सैलानी, दिसंबर से लेकर मार्च तक रहती है यहां बर्फBody:-स्थल को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने की है योजना, पर्यटकों को हमेशा अखरती है सुविधाओं की जरूरत
Conclusion:-प्रयास किए जाए तो, डलहौजी, खज्जियार के बाद जिला का बन सकता है प्रमुख पर्यटक स्थल
Last Updated : Aug 21, 2019, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.