चंबा: हिमाचल के युवाओं को नशा दीमक की तरह चाट रहा है. सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसते हुए चंबा पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ दबोचा है.
जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम ने मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में हैतला में नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान लूणा की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 384 ग्राम चरस बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रवि कुमार बताया.
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: चंबा में 742 ग्राम चरस सहित एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस