चंबा: कोरोना के चलते लॉकडाउन में किसान एक गांव से दूसरे गांव तक ट्रैक्टर, थ्रैशर या मजदूर लाने के लिए कृषि उपनिदेशक चंबा को कर्फ्यू पास बनाने के लिए व्हाट्सऐप नंबर 94181-21914 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं.
कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्यों के लिए सरकार के फैसले और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर चंबा जिला में किसानों को अब विभिन्न सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं. उपायुक्त विवेक भाटिया के मार्गदर्शन में किसानों के लिए एक विशेष मार्गदर्शिका को तैयार किया गया है. यह जानकारी कृषि उपनिदेशक सुरेश शर्मा ने दी.
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि जिला के बाहर की मंडियों के लिए उत्पाद ले जाने के लिए उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से करीब 30 गाडि़यों को पास दिए जा चुके हैं. इस माध्यम से चार से 24 अप्रैल तक 2230 क्विंटल मटर की सब्जी को जिला के बाहर की मंडियों में भेजा जा चुका है. कुछ किसान स्थानीय स्तर पर भी सब्जियों की बिक्री कर रहे हैं. जिला के भीतर सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने के लिए भी पास दिए जा रहे हैं। कोरोना से बचाव के चलते लॉकडाउन में सामाजिक दूरी व मास्क पहनकर मटर की फसल का तुड़ान किसानों द्वारा किया जा रहा है.
सुरेश शर्मा ने कहा कि रबी फसलों की कटाई एवं गहाई 25 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. इसमें गेहूं की 19000 हेक्टेयर, जौ की 3000 हेक्टेयर और सरसों की लगभग 900 हेक्टेयर क्षेत्र में कटाई होनी है. इसके लिए किसानों को कोविड-19 से अपना पूरा बचाव करते हुए विभाग द्वारा तैयार की गई मार्गदर्शिका का अनुपालन करने की भी सलाह दी गई है.
किसान बीज खरीदने के लिए भी पास बनवा सकतें हैं. इसके अलावा खरीफ फसलों की बिजाई के लिए निवेश सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. विभाग से निवेश सामग्री खरीदने के लिए विभाग के 16 विक्रय केंद्र खुले रखे गए हैं. इसके इलावा खरीफ फसलों के बीज कृषि विभाग के डिपो होल्डरों से भी खरीद सकते हैं. जिला में विभाग द्वारा करीब 2000 क्विंटल मक्की का हाईब्रिड बीज बाहरी राज्यों से विशेषकर तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश से आना शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, घटकर 15 हुई एक्टिव संक्रमितों की संख्या