चंबा: जिला का साच पास क्षेत्र हर साल बर्फबारी के कारण छह महीनों के लिए शेष दुनिया से कट जाता है. जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, प्रदेश सरकार हर वर्ष साच पास क्षेत्र से बर्फ हटाने के लिए लाखों रूपये खर्च करती है.
पांगी घाटी के लोगों की मांग है कि सरकार साच पास क्षेत्र में टनल का निर्माण कर समस्या का स्थायी निवारण करे. जिससे बर्फबारी के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं, प्रदेश सरकार ने पांगी घाटी को चुराह घाटी से जोड़ने के लिए 650 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि सरकार की इस पहल से पांगी घाटी साल भर शेष दुनिया से जुड़ी रहेगी. वहीं, लोगों को आने-जाने के लिए अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. हंस राज ने कहा कि जल्द ही रज्जू मार्ग को भी पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा. विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने जयराम ठाकुर को क्षेत्र वासियों को यह सुविधा देने के लिए धन्वाद कहा.