चंबा: त्योहारों पर इस बार कोरोना का असर साफ दिख रहा है. जिला चंबा में निर्जला एकादशी के दिन लोगों को इस बार पैक्ड जूस दिया गया. शहर के मुख्य चौक पर निर्जला एकादशी के अवसर पर एक छबील लगाई गई थी. इस दौरान आने जाने वाले हर एक व्यक्ति को कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मीठे शरबत की जगह पैक्ड जूस दिया गया.
सेवा भारती के सदस्य जसवीर नागपाल ने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि निर्जला एकादशी के दिन लोगों को मीठे शरबत की जगह पैक्ड जूस दिया गया. उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य चौक पर लोगों की सेवा के लिए मीठे जल की जगह पर पैक्ड जूस देने का काम प्रबुद्ध नागरिकों ने किया है.
जसवीर नागपाल ने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए लोगों को मास्क पहनने और सेनिटाइजर से बार बार हाथ धोने की भी अपील की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों की सूझ-बूझ से जल्द ही कोरोना महामारी से निजात पाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने किए 4 हजार कोरोना टेस्ट, लोगों से की ये अपील
बता दें कि शहर के मुख्य चौक पर निर्जला एकादशी के मौके पर छबील लगाई गई. इस दौरान सेवा भारती के सदस्यों ने आने जाने वाले लोगों को जूस के पैकेट दिए. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के चलते मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करने, बार बार साबुन से हाथ धोने की भी अपील की गई.
ये भी पढ़ें: फेम इंडिया मैगजीन ने डीसी चंबा को देश के 50 लोकप्रिय अधिकारियों में शामिल किया