चंबा: जिला चंबा के सुरंगानी एनएचपीसी के बैरा स्यूल पावर स्टेशन में ठेकेदार के द्वारा निकाले गए मजदूरों ने दूसरे दिन भी पावर स्टेशन के मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन किया, लेकिन प्रदर्शन के बाद भी उनकी समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकाला गया है
बता दें कि निकाले गए और महिलाओं ने शनिवार को पावर स्टेशन के मुख्य गेट को बंद कर गेट के बाहर धरने पर बैठ गई. इस दौरान लंच के समय पावर स्टेशन के अधिकारियों की गाड़ियां भी अंदर ही रही और मजदूर और महिलाएं बाहर धरने पर डटी रही.
मजदूरों का कहना है कि वह मार्च 2015 से एनएचपीसी सुरंगाणी बैरा स्यूल पावर स्टेशन में कॉन्ट्रैक्ट रूप पर कार्यरत हैं. वह सभी अपनी कार्यशाला में विभिन्न रूप से सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं. मजदूरों के अनुसार उन्हें अपनी सेवाएं देते हुए कई वर्ष हो चुके हैं. मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए ठेकेदार ने उन सभी से यह शर्त रखी है, जो पैसे देगा उसी को कार्य पर रखा जाएगा, पैसा न देने पर उनकी जगह किसी दूसरे को काम पर रखा जाएगा.
बता दें कि अप्रैल में भी मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन उस समय भी मजदूरों की समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया था. वर्कर यूनियन की अध्यक्ष कमलेश कुमारी ने बताया कि मामले को लेकर अगर कोई हल नहीं निकाला जाता तो सोमवार को चंबा उपायुक्त को शिकायत पत्र दिया जाएगा.