चंबा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज एक दिवसीय दौरे पर चंबा जिला पहुंचे जहां सबसे पहले उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद भूरी सिंह संग्रहालय में हाल ही में पंचायत चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया.
राज्यपाल ने जीते हुए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजन के साथ आगे बढ़ें और अपने अपने क्षेत्र का विकास करवाने में अहम भूमिका निभाएं. इसके बाद राज्यपाल ने भूरी सिंह संग्रहालय में चंबा के रियासत काल के दौरान राजाओं से संबंधित कलाकृतियों को करीब से निहारा.
राज्यपाल चंबा की संस्कृति व खूबसूरती से हुए प्रभावित
इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद पहली बार चंबा जिला का दौरा किया है, जिसके चलते वह चंबा की संस्कृति व खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए है. उन्होंने एशिया के दूसरे पुराने पावर प्रोजेक्ट को भी करीब से देखा जो चंबा जिला में 1908 में राजा भूरी सिंह ने स्थापित करवाया था. इसके बाद राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ भी चंबा के विकास को लेकर चर्चा की और भविष्य में चंबा को कैसे आगे लेकर आना है इस पर विचार विमर्श गहनता के साथ हुआ.
चंबा का सूरते हाल बेहतर करने के लिए सरकार से होगी चर्चा
राज्यपाल ने कहा कि चंबा एस्पिरेशनल जिला होने के साथ-साथ इस जिले को विकास की दृष्टि से कैसे आगे बढ़ाना है, इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि चंबा जिला को और विकसित करने के लिए उसको लेकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है. राज्यपाल ने कहा कि वह चंबा जिला में दूसरी बार आएंगे तो चंबा का सूरते हाल काफी बेहतर होगा, इसको लेकर भी सरकार से चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि कई मुद्दे सामने आए हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी, ताकि चंबा जिला विकास की राह पर आगे बढ़ सके.
शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी बेहतर करने का प्रयास होगा, इसको लेकर भी जिला प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है, हालांकि उन्होंने कहा चंबा जिला में काफी खूबसूरत ऐसे पर्यटन स्थल है. इन्हें विकसित करने की जरूरत है और पर्यटकों की आवाजाही भी इससे बढ़ेगी, जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया होंगे.
ये भी पढ़ेंः- संगड़ाह में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें, व्यापारियों ने पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल