ETV Bharat / state

चंबा: नर्स ने फंदा लगाकर दी जान, सिविल अस्पताल तीसा में थी कार्यरत - Nurse commits suicide in Chamba

चंबा जिला के तीसा से आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक नर्स ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंद डालकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब मिली जब युवती के फोन न उठाने पर घर वाले परेशान होकर उसके क्वार्टर पर पहुंचे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

Nurse commits suicide in Chamba
फोटो
author img

By

Published : May 23, 2021, 2:57 PM IST

चंबा: तीसा से आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक नर्स ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंद डालकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी तब मिली जब युवती के फोन न उठाने पर घर वाले परेशान होकर उसके क्वर्टर पर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि नर्स ने किस वजह से खुदकुशी की इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये है पूरा मामला

घटना चुराह उपमंडल मुख्यालय तीसा के सिविल अस्पताल की है. जहां 35 साल की नर्स निवासी गांव डोरी सिविल अस्पताल तीसा में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी. उसने शनिवार देर रात को तीसा गांव में स्थित अपने क्वार्टर में फंदा लगा लिया. इस बारे में तब पता चला, जब घर वाले शनिवार शाम को उसे फोन कर रहे थे और उसने फोन रिसीव नहीं किया. बार-बार कॉल करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसके भाई ने उसके क्वार्टर पर गया. क्वार्टर पहुंचकर जब दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं आया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह से उसने दरवाजा खोला और पाया कि कमरे के भीतर उसकी बहन फंदे से लटकी हुई थी. जिसके बाद उसने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो वह मृत पाई गई. पुलिस टीम ने शव को तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

चंबा: तीसा से आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक नर्स ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंद डालकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी तब मिली जब युवती के फोन न उठाने पर घर वाले परेशान होकर उसके क्वर्टर पर पहुंचे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि नर्स ने किस वजह से खुदकुशी की इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

ये है पूरा मामला

घटना चुराह उपमंडल मुख्यालय तीसा के सिविल अस्पताल की है. जहां 35 साल की नर्स निवासी गांव डोरी सिविल अस्पताल तीसा में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी. उसने शनिवार देर रात को तीसा गांव में स्थित अपने क्वार्टर में फंदा लगा लिया. इस बारे में तब पता चला, जब घर वाले शनिवार शाम को उसे फोन कर रहे थे और उसने फोन रिसीव नहीं किया. बार-बार कॉल करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसके भाई ने उसके क्वार्टर पर गया. क्वार्टर पहुंचकर जब दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं आया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह से उसने दरवाजा खोला और पाया कि कमरे के भीतर उसकी बहन फंदे से लटकी हुई थी. जिसके बाद उसने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो वह मृत पाई गई. पुलिस टीम ने शव को तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.