चंबा : हिमाचल में शुक्रवार को एक और युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. चंबा के भटियात से टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे 70 सैंपल्स में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. एक सैंपल पुन: जांच के लिए भेजा जाएगा. संक्रमित युवक को क्वारंटीन सेंटर से टांडा भेज दिया है.
सीएमओ चंबा राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है. 27 मार्च को उक्त युवक पंजाब के डेराबस्सी से लौटा और पुलिस से उलझने के बाद सीधे घर पहुंच गया. पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी. 1 मार्च को जब सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन करने के आदेश दिए तो ग्रामीण ने युवक की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी. इसके बाद इस युवक को थुलेल में क्वारंटीन किया गया. यहीं पर भटियात के ही पंजाब से लौटे पर उस युवक को क्वारंटीन किया गया था, जिसकी दो दिन पहले सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 हो गई है. प्रदेश में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं. 4 लोग इलाज के बाहर चले गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है. प्रदेश में आज 391 सैंपल लिए गए. सबसे ज्यादा 240 सैंपल टांडा में लिए गए. कसौली में 97 और आईजीएमसी में 54 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं दूसरी और चंबा के सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी का कहना है की आज एक युवक की रिपोर्ट पॉजटिव आई है ये युवक दूसरे युवक के सम्पर्क में आया था हालांकि, इसे टांडा भेजा गया है.