चंबाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश भर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों की नियुक्ति करते ही सियासत की बिसाख बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चंबा जिले के चुराह क्षेत्र की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर को सौंपी गई है.
अश्वनी ठाकुर कांग्रेस कमेटी चुराह की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई समूह ऐसे बने हुए है जिन्हें एक मंच पर लाना भी बड़ी चुनौती है. जिस कारण चुराह विधान सभा पिछले 6 सालों से भाजपा की झोली में रही है.
नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी बात हमारी पार्टी की कमियां हैं जिन्हें ठीक किया जाएगा. कुछ स्वार्थी लोग भी रहे और कुछ आपसी मतभेद से कांग्रेस चुराह में पिछड़ी है, लेकिन अब मुझे कम से कम 6 महीने समय चाहिए ताकि सब ठीक किया जा सके.