ETV Bharat / state

चुराह कांग्रेस ब्लॉक कमेटी को मिला नया अध्यक्ष, पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे अश्वनी

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 10:34 PM IST

6 सालों से भाजपा की झोली में रही चुराह विधान सभा की कांग्रेस कमेटी के अश्वनी ठाकुर बने नए अध्यक्ष. बोले मुझे कम से कम 6 महीने समय चाहिए ताकि सब ठीक किया जा सके.

new congress commitee president for churah chamba

चंबाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश भर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों की नियुक्ति करते ही सियासत की बिसाख बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चंबा जिले के चुराह क्षेत्र की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर को सौंपी गई है.

अश्वनी ठाकुर कांग्रेस कमेटी चुराह की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई समूह ऐसे बने हुए है जिन्हें एक मंच पर लाना भी बड़ी चुनौती है. जिस कारण चुराह विधान सभा पिछले 6 सालों से भाजपा की झोली में रही है.

वीडियो

नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी बात हमारी पार्टी की कमियां हैं जिन्हें ठीक किया जाएगा. कुछ स्वार्थी लोग भी रहे और कुछ आपसी मतभेद से कांग्रेस चुराह में पिछड़ी है, लेकिन अब मुझे कम से कम 6 महीने समय चाहिए ताकि सब ठीक किया जा सके.

चंबाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश भर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों की नियुक्ति करते ही सियासत की बिसाख बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चंबा जिले के चुराह क्षेत्र की कमान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर को सौंपी गई है.

अश्वनी ठाकुर कांग्रेस कमेटी चुराह की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई समूह ऐसे बने हुए है जिन्हें एक मंच पर लाना भी बड़ी चुनौती है. जिस कारण चुराह विधान सभा पिछले 6 सालों से भाजपा की झोली में रही है.

वीडियो

नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि सबसे बड़ी बात हमारी पार्टी की कमियां हैं जिन्हें ठीक किया जाएगा. कुछ स्वार्थी लोग भी रहे और कुछ आपसी मतभेद से कांग्रेस चुराह में पिछड़ी है, लेकिन अब मुझे कम से कम 6 महीने समय चाहिए ताकि सब ठीक किया जा सके.

Intro:चुराह ब्लाक कांग्रेस कमेटी को मिला नया अध्यक्ष ,अश्वनी ठाकुर बने अध्यक्ष ,कहा छे महीने में चुराह में कांग्रेस करेगी अपना काम 2022 में होगी कांग्रेस की सरकार और चुराह से विधायक भी ,

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश भर में  ब्लोंक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों की नियुक्ति  करते ही सियासत की बिसाख बिछानी शुरू कर दी हैं ,  चुराह की कमान बरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी ठाकुर को सौंपी गई है ,जिन्होंने  कांग्रेस कमेटी चुराह की कमान सँभालते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है अश्वनी ठाकुर ने पार्टी के सेकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अज जन्सिंचाई विभाग विश्राम गृह भंजरादु में लम्बी चर्चा करते हुए कहा की पार्टी को जो नुकसान हुआ है उसके लिए समय की जरूरत हैं कुछ कमियां कांग्रेस पार्टी में रही हैं उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जाएगा ,भंजरादु में  हुई मीटिंग के बाद एक बात तो साफ हो गई हैं की अश्वनी ठाकुर की रहे इतनी आसान नहीं हैं कई समूह पार्टी में ऐसे बने हुए है जिन्हें एक मंच पे लाना भी बड़ी चुनोती होगी लेकिन अश्वनी ठाकुर का भी अपना काफी लम्बा अनुभव क्नाग्रेस पार्टी के साथ रहा है  ऐसे में उन्हें अब चुराह में कांग्रेस को सता में वापिस लाना सबसे बड़ी जीत होगी ,Body:आपको बताते चले की चुराह विधान सभा पिछले छे सालो से भाजपा की झोली में है ऐसे में भाजपा से इस जीत को वापिस करना भी मुश्किल भरा हैं ,Conclusion:वाही दूसरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अध्यक्ष बनाया और सबसे बड़ी बात हमारी पार्टी की कमियां भी है जिन्हें ठीक किया जाएगा , कुछ स्वार्थी लोग भी रहे और कुछ आपसी मतभेद से कांग्रेस चुराह में पिछड़ी है लेकिन अब मुझे कम से कम छे महीने समय चाहिए ताकि सब ठीक कर सकू ।
ये तो आने वाला समय ही  बता पाएगा की आखिर चुराह का सुलतान  2022 में कौन होगा खेर इस मौके पूर्व हिमाचल हज्ज कमेटी के अध्यक्ष दिलदार अली बट्ट , यूथ के पूर्व अध्यक्ष परवेज अली बट्ट , पुर्व ज़िला अध्यक्ष भारद्वाज सही कई गणमान्य लोग उपस्तहित रहे
Last Updated : Sep 15, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.