चंबा: जिला के सुंडला में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 220 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना किहार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार एनसीबी कांगड़ा की टीम ने एएसआई करतार सिंह के नेतृत्व में सुंडला बाजार के पास लोनिवि के विश्राम गृह के पास नाकाबंदी की थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से पुलिस टीम ने 220 ग्राम चरस बरामद की.
220 ग्राम चरस बरामद
आरोपी की पहचान कलासो चंद पुत्र ज्ञाना निवासी गांव मंजू डाकघर पन्तहा तहसील सलूणी के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टी की है.
पढ़ें: नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार