चंबा: कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन और पुलिस महकमा सजग है. शनिवार को सदर विधायक पवन नैयर कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने शहर में पहुंचे.
उन्होंने कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरूरत का सामान खरीदने को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग से बातचीत भी की. सदर विधायक पवन नैयर ने कहा की जयराम सरकार ने इस विपदा की घड़ी में कई योजनाओं में रियायत दी है.
इसके साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस और सभी विभाग तत्परता से अपने काम में जुटे हुए है. उन्होंने कहा कि वह पल-पल प्रशासन से व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से पैनिक न होकर अपने-अपने घरों में रहने का आवाहन किया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते चंबा में लोगो को सुरक्षत रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में ढील देकर लोगों को राशन, दवाइयां और सब्जियां खरीदने में रियायत दी जा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और विभिन्न विभाग किसी भी चीज की कही कमी न हो इसके लिए कार्यरत है.