धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कर्फ्यू के बीच प्रशासन मेहनत-मजदूरी करने वालों का भी ख्याल रख रहा है. धर्मशाला के समीप पासू में प्रवासी बस्ती में 100 के लगभग लोग रह रहे हैं, जो कि राजस्थान से आकर यहां मेहनत मजदूरी कर रहे हैं. प्रवासी बस्ती का दौरा करने पर प्रवासियों ने कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. प्रशासन की ओर से राशन मुहैया करवा रहा है.
प्रवासी कहते हैं कि जहां मोदी सरकार ने लॉकडाउन करके कोरोना से बचाव का बेहतर इंतजाम किया है, वहीं प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर कर्फ्यू के दौरान प्रवासियों को राशन की व्यवस्था करके सबका ख्याल रख रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मदद की हैं, लेकिन दूध और चीनी की कमी है ऊमीद करतें है कि प्रशासन इसमें भी मदद करेगा.
वहीं, पासू स्थित प्रवासी बस्ती में रह रहे पहलवान सिंह राठौर ने कहा कि हमें कोई समस्या नहीं है. खाना-पीने की चीजें प्रशासन मुहैया करवा रहा है. प्रशासन अच्छा काम कर रहा है. कोरोना के चलते मोदी सरकार ने अच्छा काम किया कि लॉकडाउन कर दिया, जो सब के लिए अच्छा है. कोरोना वायरस के चलते हम घर से बाहर नहीं निकलते, परिवार को भी घर में ही रखा गया है. किसी चीज की जरूरत पड़े तो बस्ती से एक व्यक्ति को भेजते हैं, जो सभी के लिए सामान ले आता है.
ये भी पढ़ें- शिमला में कर्फ्यू पास के लिए मची होड़, तीन दिन में 6 हजार लोगों ने किया आवेदन