ETV Bharat / state

पंजाब के युवक की चंबा में जहरीला पदार्थ खाने से मौत, जांच में जुटी पुलिस - चंबा में युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत

चंबा में एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. युवक पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह किसी लड़की से मिलने के लिए चंबा पहुंचा था.

man died after consuming poisonous substances in Chamba
फोटो
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:42 PM IST

चंबा: पंजाब के गुरदासपुर से चंबा आए एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का चंबा में एक लड़की से रिश्ता हुआ था. मगर इस रिश्ते को लेकर परिजन इनकार कर रहे थे, इसी सिलसिले में युवक एक दिन पहले ही चंबा आया था.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को सीटी पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि पक्काटाला मोहल्ले में एक युवक बेसुध हालत में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. मगर यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने युवक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है.

वहीं, दूसरी ओर मृत्य युवक के भाई का कहना है कि उसके भाई को चंबा की किसी लड़की से प्यार हुआ था. लड़की उसे चंबा बुलाती रहती थी. जिसके बाद वह लड़की से मिलने चंबा आया, लेकिन उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामले को लेकर सिटी चोकी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार रात को उन्हें सूचना मिली कि पक्का टाला के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पूर्व उपाध्यक्ष ने नप कुल्लू के कार्यों पर उठाए सवाल, वर्तमान उपाध्यक्ष ने किया पलटवार

चंबा: पंजाब के गुरदासपुर से चंबा आए एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का चंबा में एक लड़की से रिश्ता हुआ था. मगर इस रिश्ते को लेकर परिजन इनकार कर रहे थे, इसी सिलसिले में युवक एक दिन पहले ही चंबा आया था.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को सीटी पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि पक्काटाला मोहल्ले में एक युवक बेसुध हालत में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. मगर यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने युवक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए हैं. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है.

वहीं, दूसरी ओर मृत्य युवक के भाई का कहना है कि उसके भाई को चंबा की किसी लड़की से प्यार हुआ था. लड़की उसे चंबा बुलाती रहती थी. जिसके बाद वह लड़की से मिलने चंबा आया, लेकिन उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामले को लेकर सिटी चोकी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार रात को उन्हें सूचना मिली कि पक्का टाला के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पूर्व उपाध्यक्ष ने नप कुल्लू के कार्यों पर उठाए सवाल, वर्तमान उपाध्यक्ष ने किया पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.