ETV Bharat / state

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंचतत्व में विलीन, वन मंत्री और विस उपाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि - तुलसी राम शर्मा अंतिम संस्कार न्यूज

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. जिसके बाद भरमौर के ओल्ड बस स्टेंड स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. तुलसी राम 76 वर्ष के थे.

last rites of the former Speaker of the Legislative Assembly Tulsi Ram Sharma
फोटो.
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 7:42 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. बीती रात कांगड़ा जिला के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. लिहाजा मंगलवार को उनकी पार्थिव देह भरमौर स्थित उनके आवास पर पहुंची.

इस दौरान अंतिम दर्शनों के लिए उनकी देह यहां पर रखी गई. जिसके बाद भरमौर के ओल्ड बस स्टेंड स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. विधानसभा अध्यक्ष के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. तुलसी राम 76 वर्ष के थे.

वीडियो.

वहीं, प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया, विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक जियालाल कपूर, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, पुलिस अधीक्षक चंबा अरुण कुमार, चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट चंबा ओपी सोलंकी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि हिमाचल प्रदेश के पुलिस जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी.

76 वर्षीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित तुलसीराम शर्मा अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्रियां व धर्मपत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. पिता पंडित छांगा राम के घर 16 सितंबर 1944 को जन्मे पंडित तुलसीराम शर्मा वर्ष 2007 से 2012 तक बतौर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहे.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित तुलसीराम तीन मर्तबा वर्ष 1990, 1998 वह 2007 में भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. बीमारी के चलते कांगड़ा बालाजी हॉस्पिटल में दाखिल सोमवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली. वे काफी समय से पालमपुर में अपने घर में रह रहे थे. उनके पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भरमौर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया.

दोपहर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. भरमौर क्षेत्र के अपार जनता अपने लोकप्रिय नेता की अंतिम विदाई में शामिल हुई. इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि उन्होंने अपने आप को विधानसभा के अध्यक्ष के पद पर सुशोभित करके अपने कार्यकाल में कई नए आयाम स्थापित किए. उनके पद चिन्हों पर चलरहे हैं.

उनके आशीर्वाद से ही जिला चंबा और भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी स्थापित हुई है. उनकी दुखद मृत्यु से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि स्वर्गीय पंडित तुलसी राम एक विकास पुरुष थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को अंजाम दिया

वहीं, भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि स्वर्गीय पंडित तुलसीराम एक विकास पुरुष थे. उन्होंने अपने कार्यकालमें कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि बीमारी के दौरान भी मैं स्वयं उनसे मिलता था और विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते थे. अधूरे विकास कार्यों को आज भी पूर्ण किया जा रहा है. उनके इस तरह से चले जाने से इस क्षेत्र केलोगों को भारी नुकसान पहुंचा है.

चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. बीती रात कांगड़ा जिला के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. लिहाजा मंगलवार को उनकी पार्थिव देह भरमौर स्थित उनके आवास पर पहुंची.

इस दौरान अंतिम दर्शनों के लिए उनकी देह यहां पर रखी गई. जिसके बाद भरमौर के ओल्ड बस स्टेंड स्थित श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. विधानसभा अध्यक्ष के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. तुलसी राम 76 वर्ष के थे.

वीडियो.

वहीं, प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया, विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक जियालाल कपूर, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, पुलिस अधीक्षक चंबा अरुण कुमार, चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट चंबा ओपी सोलंकी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि हिमाचल प्रदेश के पुलिस जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी.

76 वर्षीय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित तुलसीराम शर्मा अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्रियां व धर्मपत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. पिता पंडित छांगा राम के घर 16 सितंबर 1944 को जन्मे पंडित तुलसीराम शर्मा वर्ष 2007 से 2012 तक बतौर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहे.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित तुलसीराम तीन मर्तबा वर्ष 1990, 1998 वह 2007 में भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. बीमारी के चलते कांगड़ा बालाजी हॉस्पिटल में दाखिल सोमवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली. वे काफी समय से पालमपुर में अपने घर में रह रहे थे. उनके पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भरमौर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया.

दोपहर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. भरमौर क्षेत्र के अपार जनता अपने लोकप्रिय नेता की अंतिम विदाई में शामिल हुई. इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि उन्होंने अपने आप को विधानसभा के अध्यक्ष के पद पर सुशोभित करके अपने कार्यकाल में कई नए आयाम स्थापित किए. उनके पद चिन्हों पर चलरहे हैं.

उनके आशीर्वाद से ही जिला चंबा और भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी स्थापित हुई है. उनकी दुखद मृत्यु से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि स्वर्गीय पंडित तुलसी राम एक विकास पुरुष थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को अंजाम दिया

वहीं, भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि स्वर्गीय पंडित तुलसीराम एक विकास पुरुष थे. उन्होंने अपने कार्यकालमें कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि बीमारी के दौरान भी मैं स्वयं उनसे मिलता था और विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते थे. अधूरे विकास कार्यों को आज भी पूर्ण किया जा रहा है. उनके इस तरह से चले जाने से इस क्षेत्र केलोगों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.