चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से कई पहाड़ी इलाकों के संपर्क जिला मुख्यालय से कट गए हैं. रविवार की सुबह चंबा जिले की शेरपुर पंचायत में पहाड़ अचानक टूटे पहाड़ की वजह से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इस लैंडस्लाइड में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पंचायत के लोग जिला मुख्यालय के लिए जा रहे थे. जैसे ही लोग चमेरा डैम से आगे निकले थे तभी उन्हें पहाड़ों से पत्थर गिरने का अंदेशा हुआ. लोग सुरक्षित स्थान पर रुककर पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करने लगे. लभगभ एक मिनट हुई लैंडस्लाइडिंग में शेरपुर पंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
क्या कहते हैं एक्सईएन डल्हौजी
वहीं, दूसरी और डल्हौजी के एक्सईएन सुधीर मित्तल का कहना है कि शेरपुर मार्ग पे लैंडस्लाइड से पहाड़ टूट गया है. जिससे शेरपुर पंचायत को जानने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही मशीनिरी भेज कर मार्ग को ठीक किया जाएगा.