ETV Bharat / state

देखते ही देखते टूट कर बिखर गया पहाड़, लैंडस्लाइड से शेरपुर पंचायत-चंबा सड़क बंद - हिमाचल प्रदेश

बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइडिंग का खतरा. शेरपुर पंचायत का जिला मुख्यालय चंबा से कटा संपर्क. प्रशासन मार्ग बहाल कराने में जुटा.

चंबा की शेरपुर पंचायत में लैंडस्लाइडिंग
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 1:15 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से कई पहाड़ी इलाकों के संपर्क जिला मुख्यालय से कट गए हैं. रविवार की सुबह चंबा जिले की शेरपुर पंचायत में पहाड़ अचानक टूटे पहाड़ की वजह से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इस लैंडस्लाइड में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.

चंबा की शेरपुर पंचायत में लैंडस्लाइडिंग का वीडियो

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पंचायत के लोग जिला मुख्यालय के लिए जा रहे थे. जैसे ही लोग चमेरा डैम से आगे निकले थे तभी उन्हें पहाड़ों से पत्थर गिरने का अंदेशा हुआ. लोग सुरक्षित स्थान पर रुककर पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करने लगे. लभगभ एक मिनट हुई लैंडस्लाइडिंग में शेरपुर पंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

landsliding in chamba
चंबा की शेरपुर पंचायत में लैंडस्लाइडिंग

क्या कहते हैं एक्सईएन डल्हौजी
वहीं, दूसरी और डल्हौजी के एक्सईएन सुधीर मित्तल का कहना है कि शेरपुर मार्ग पे लैंडस्लाइड से पहाड़ टूट गया है. जिससे शेरपुर पंचायत को जानने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही मशीनिरी भेज कर मार्ग को ठीक किया जाएगा.

चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से कई पहाड़ी इलाकों के संपर्क जिला मुख्यालय से कट गए हैं. रविवार की सुबह चंबा जिले की शेरपुर पंचायत में पहाड़ अचानक टूटे पहाड़ की वजह से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इस लैंडस्लाइड में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.

चंबा की शेरपुर पंचायत में लैंडस्लाइडिंग का वीडियो

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पंचायत के लोग जिला मुख्यालय के लिए जा रहे थे. जैसे ही लोग चमेरा डैम से आगे निकले थे तभी उन्हें पहाड़ों से पत्थर गिरने का अंदेशा हुआ. लोग सुरक्षित स्थान पर रुककर पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद करने लगे. लभगभ एक मिनट हुई लैंडस्लाइडिंग में शेरपुर पंचायत का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

landsliding in chamba
चंबा की शेरपुर पंचायत में लैंडस्लाइडिंग

क्या कहते हैं एक्सईएन डल्हौजी
वहीं, दूसरी और डल्हौजी के एक्सईएन सुधीर मित्तल का कहना है कि शेरपुर मार्ग पे लैंडस्लाइड से पहाड़ टूट गया है. जिससे शेरपुर पंचायत को जानने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जल्द ही मशीनिरी भेज कर मार्ग को ठीक किया जाएगा.

लैंड स्लाइड से टूटा पाहड़ ,शेरपुर पंचायत का संपर्क ज़िला मुख्यालय से कट , लोग परेशान पहाड़ टूटने के लाइव शोट्स युवाओं ने अपने मोबाइल में किये कैद ।


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फ़बारी के बाद हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं , जिंसके बाद जगह जगह लैंड स्लाइड होने का सिलसिला जारी हैं ,ऐसे में कई क्षेत्रों का संपर्क भी शेष दुनिया से कट हो रहा है, आज चम्बा चम्बा ज़िला के शेरपुर पंचायत को जोड़ने वाले मार्ग पे एक पहाड़ अचानक टूटने लगा देखते ही देखते पहाड़ बहुत बड़ा हिसा मार्ग को तोड़ता हुआ अपने साथ ले गया ,गनीमत रही जब ये पहाड़ टूट तब वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था ,रोजमर्रा की ज़िंदगी में लोग अपने कार्य के लिए प्रतिदिन निकलते है ऐसे में जब लोग चमेरा डैम एक से आगे निकल तभी पहाड़ से पत्थर गिरने लगे लोग खतरा भांप कर वहिं रुक गए कुछ युवाओं ने अपने मोबाइल से उक्त पहाड़ की हरकत अपने मोबाइल में कैद करने लगे तभी कुछ ही मिनिट में पूरा पहाड़ भरभरा कर टूटने लगा एकाएक पहाड़ टूट कर जमीन पर आ गिरा जिंसके चलते शेरपुर पंचायत की तरफ जाने वाला मार्ग बंद हो गया , जिंसके चलते शेरपुर पंचायत का संपर्क शेष मुख्यालय से कट हो गया ,

क्या कहते हैं एक्सेन डल्हौजी सुधीर मित्तल 
वहीँ दूसरी और डल्हौजी के एक्सेन सुधीर मित्तल का कहना है कि शेरपुर मार्ग पें लैंड स्लाइड से पहाड़ टूट गया जिसके चलते शेरपुर पंचायत की तरफ जाने वाला मार्ग बंद हो गया ऐसे में काफी मात्रा में मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते लोगो की परेशानी भी बढ़ी हैं लेकिन अब मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनिरी भेजी जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.