चंबाः जिला में जनता कर्फ्यू का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला. सुबह 7 बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू का असर शाम 6 बजे तक दिखई दिया. हालांकि चंबा जिला के तमाम इलाकों में जनता कर्फ्यू को भारी समर्थन मिला. इस दौरान कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं दिखाई दिया.
वहीं, अगर बात चंबा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की करें तो यहां भी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को काफी हद सराहा. दूरदराज के इलाकों से भी किसी गाड़ी ने चंबा का रुख नहीं किया. इतना ही नहीं चंबल से लगे पेट्रोल पंप सहित शराब के ठेके भी आज बंद दिखे.
इससे साफ जाहिर है कि कोविड-19 को हराने के लिए लोगों ने एकजुट होने का प्रमाण साबित किया है. बता दें कि इस बीमारी की चेन को तोड़ने के लिए एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था और ये फैसला काफी सराहनीय भी माना जा रहा है.
इसके साथ ही चंबा जिला में प्रशासन द्वारा धारा-144 पहले ही लागू की जा चुकी है. ऐसे में लोगों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. जब भीड़ इकट्ठा नहीं होगी तो कहीं ना कहीं लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस समझेंगे.
पढ़ेंः नोटों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री ने डिजिटल पेमेंट का किया आग्रह