चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस विभाग में किए गए तबादलों के बाद चंबा जिला को भी पुलिस का नया कप्तान मिल गया है. चंबा में बतौर एसपी कार्यभार संभालते ही एसपी चंबा अरुल कुमार पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि चंबा में नशा माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा.
एसपी चंबा ने कहा सबसे पहले नशे को बढ़ावा देने वाले नशा सप्लायर का पुलिस पता करवाएगी. बॉर्डर एरिया में भी विशेष नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग पुलिस को किसी भी तरह की सूचना देने में डरें नहीं. उन्होंने कहा कि चंबा जिला के लोगों के सहयोग से बेहतर काम किए जाएंगे.
एसपी ने युवाओं से अपील की है किसी की ओर से नशे का समान दिए जाने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें. उन्होंने कहा की पुलिस के साथ लोग तालमेल बनाकर ही पुलिस लोगों की सहयता कर पाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग पुलिस को जानकारी दे सकते है.
आपको बता दें कि इससे पहले अरुल धर्मशाला में विजिलेंस में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अरुल कुमार 2008 बेच के आईपीएस अधिकारी है. 4 चाल तक अरुल कुमार ने आईबी दिल्ली में बेहतर काम किया है.
एसपी अरुल कुमार ने कार्यभार संभालते हुए कहा कि चंबा में नशा माफियों को नहीं बख्शा जाएगा. इसके लिए पुलिस प्लान तैयार कर रही है. सप्लायर से नशा लेने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने युवाओं से अपील की नशे के लिए प्रेरित करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
चंबा पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रही है. ऐसे में एसपी अरुल कुमार का नया प्लान चंबा के युवाओं और लोगों को लेकर रहेगा. लोगों की सुविधा के लिए सभी पुलिस चोकी और थानों के नंबर भी उपलब्ध करवाए गए है.